मध्य प्रदेश: भाजपा सरकार बनते ही पूरा हुआ बीजेपी नेता का संकल्प, पूर्व सीएम शिवराज ने पहनाए जूते; Video
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुरी ने 2017 में जूते पहनना बंद कर दिया और फैसला किया कि जब तक राज्य में भाजपा सत्ता में नहीं आती वह इसे नहीं पहनेंगे। रामदास पुरी ने पार्टी द्वारा विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद शनिवार को फिर से जूता पहनना शुरू कर दिया। चौहान ने उन्हें खुद जूते पहनाकर अपना संकल्प पूरा किया है।
एजेंसी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अमरकंटर के दौरे पर हैं। इस दौरान शिवराज ने अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी से मुलाकात की।
दरअसल, रामदास पुरी ने संकल्प लिया था कि जब तक दोबारा भाजपा सरकार नहीं बन जाती, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका संकल्प पूरा कराया है।
6 साल से रामदास पुरी ने नहीं पहनी चप्पल
मध्य प्रदेश में भाजपा की अनूपपुर जिला इकाई के प्रमुख रामदास पुरी ने 2017 में राज्य में पार्टी की सरकार बनने तक जूते नहीं पहनने की कसम खाई थी। उन्होंने पार्टी द्वारा विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के कुछ दिनों बाद शनिवार को इसे फिर से जूता पहनना शुरू कर दिया। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें खुद जूते पहनाकर अपना संकल्प पूरा किया है।#WATCH | Anuppur: Former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan made Anuppur BJP District President Ramdas Puri fulfil his resolve by making him wear shoes.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 23, 2023
Ramdas Puri had not worn shoes and slippers for the last 6 years. He had pledged in 2017-18 that he would not wear shoes… pic.twitter.com/zC7tbBuzi1
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुरी ने 2017 में जूते पहनना बंद कर दिया और फैसला किया कि जब तक राज्य में भाजपा सत्ता में नहीं आती, वह इसे नहीं पहनेंगे।
पूर्व सीएम ने किया पोस्ट
शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पोस्ट किया है। 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी सरकार बनाने में नाकाम रही, लेकिन 2020 में पार्टी के सत्ता में वापस आने के बाद भी पुरी ने जूते पहनना शुरू नहीं किया।यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh:'हम सभी राज्य की बेहतरी के लिए काम करेंगे', मध्य प्रदेश के सांसदों से मुलाकात के बाद बोले CM मोहन यादव
साथ ही उन्होंने लिखा, "पुरी जी एक मेहनती और समर्पित पार्टी कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने 2017 से जूते-चप्पल पहनना छोड़ दिया था। छह साल तक वे हर मौसम - गर्मी, सर्दी या बारिश में नंगे पैर रहते थे। उनका संकल्प पूरा हो गया है। हम सभी ने अनुरोध किया था कि अब संकल्प पूरा हो गया है और आपको जूते पहनना शुरू कर देना चाहिए।"यह भी पढ़ें: पत्नी साधना संग शिवराज ने की मां नर्मदा की पूजा, बोले- भाई और मामा का रिश्ता स्थायी, पदों से इसका कोई संबंध नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।