Move to Jagran APP

MP News: खरगोन और मालवा में भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत; पांच लोग गंभीर रूप से घायल

आगर मालवा और खरगोन जिलों में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। आगर मालवा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर एक ट्रक से टक्कर के बाद एक कार मोटरसाइकिल पर पलट गई। खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर हल्दिया घाटी इलाके में शुक्रवार शाम एक ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 25 Nov 2023 03:43 PM (IST)
Hero Image
दो सड़क हादसों में छह लोगों ने गंवाई जान
पीटीआई, खरगोन। मध्य प्रदेश के आगर मालवा और खरगोन जिलों में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ये दुर्घटनाएं पिछले 24 घंटों में हुईं।

तीन लोगों की मौत

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे आगर मालवा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर एक ट्रक से टक्कर के बाद एक कार मोटरसाइकिल पर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा, "दुर्घटना में कार सवार दो और मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए उज्जैन रेफर किया गया।"

दो बच्चों समेत तीन की मौत

एक अन्य दुर्घटना में, खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर हल्दिया घाटी इलाके में शुक्रवार शाम एक ट्रक की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने कहा, इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: MP: सांप की जानी दुश्मन है यह महिला, 1 साल में 12 बार किया अटैक लेकिन फिर भी है जिंदा; लोगों ने कहा- ईश्वर की हैं कृपा

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन बच्चों, तीन और डेढ़ साल की दो बेटियां और एक पांच साल का बेटे के साथ कही जा रहे थे। इसी दौरान एक मोड़ पर उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा, "दुर्घटना में उस व्यक्ति की पत्नी, उनकी तीन साल की बेटी और बेटे की मौत हो गई।"

दोनों मामलों में जांच जारी

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति और उसकी छोटी बेटी घायल हैं और खरगोन के जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: MP Crime: भोपाल में दरिंदगी की सार हदें पार, नाबालिग को घर से किडनैप कर सामूहिक दुष्कर्म; धमकी देकर आरोपी फरार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।