MP News: जबलपुर से रानी कमलापति की ओर दौड़ने के लिए तैयार वंदे भारत एक्सप्रेस, मिलेगी खानपान की सुविधा
जबलपुर से रानी कमलापति की ओर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से अपनी रफ्तार पकड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। इस ट्रेन में यात्रियों को खानपान की सुविधा दी जाएगी। सुबह जबलपुर से रानी कमलापति जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को नाश्ते में चाय के साथ नाश्ता दिया जाएगा। वहीं रात के सफर में यात्रियों को शाकाहारी और मांसाहारी खाना परोसा जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 27 Jun 2023 09:45 AM (IST)
जबलपुर, ऑनलाइन डेस्क। देश की ओर एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से रानी कमलापति के बीच दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। 28 जून से यह ट्रेन नियमित रूप से पटरियों पर दौड़ने लगेगी। इस ट्रेन में 360 डिग्री तक सीट घूमने से लेकर खाने-पीने तक की सुविधा दी गई है, जो यात्रियों के सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने वाली है।
ट्रेन में IRCTC परोसेगी यात्रियों को खाना
यह ट्रेन सुबह 6 बजे जबलपुर से चलेगी और सुबह 10.35 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी। इसके बीच में भोपाल जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को चाय व नाश्ता दिया जाएगा। हालांकि, इस चाय-नाश्ता की सुविधा के लिए यात्रियों को ट्रेन के किराया के अलग शुल्क देना होगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ट्रेन में यात्रियों को खाना परोसने की जिम्मेदारी ली है।
मिले भोजन चुनने की व्यवस्था
यात्रियों को टिकट बुकिंग कराते समय भोजन रखने और न रखने की व्यवस्था दी गई है। यदि कोई यात्री भोजन नहीं चाहता है, तो उसके किराए से 200-300 रुपये कम हो जाएंगे। दरअसल, रेलवे व IRCTC के अधिकृत पोर्टल पर खान-पान शुल्क जोड़कर किराया दिखाया जा रहा है।ट्रेन रवाना होने वाले स्टेशन और अंतिम स्टेशन पर पहुंचने पर खानपान व्यवस्था दी जानी है। यदि यात्री भोजन की सुविधा नहीं लेते हैं तो ट्रेन के किराया में लगभग 200 से 300 रुपये कम हो
नाश्ते में आलू बंडा से लेकर मिलेगा जूस तक
जबलपुर रानी कमलापति जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस में चाय के साथ यात्रियों को नाश्ते में शाकाहारी और मांसाहारी, दोनों ही प्रकार के नाश्ते का ऑप्शन दिया जाएगा। शाकाहारी नाश्ते में यात्रियों को पोहा, उपमा, आलू बड़ा, बिस्किट, जूस परोसा जाएगा। वहीं, मांसाहारी नाश्ते में आमलेट, बिस्किट, ब्रेड बटर, कॉफी आदि दी जाएगी।इसके अलावा, शाम को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रात के समय शाकाहारी खाने में सादी सब्जी, पनीर सब्जी, पराठा, रोटी, दाल, चावल, दही, एक मिठाई दी जाएगी और मांसाहारी खाने में चिकन कोल्हापुरी, चिकन मसाला, कढ़ाई चिकन, रोटी, दाल, चावल परोसा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।जबलपुर से खुलने वाली ट्रेन का किराया
- सीसी श्रेणी- ईसी श्रेणी- जबलपुर से नरसिंहपुर- 425- 820
- जबलपुर से पिपरिया- 690- 1265
- जबलपुर से इटारसी- 810- 1510
- जबलपुर से नर्मदापुरम- 830- 1560
- जबलपुर से आरकेएमपी- 955- 1790
रानी कमलापति स्टेशन से निकलने वाली वंदे भारत का किराया
सीसी श्रेणी- ईसी श्रेणी- रानी कमलापति से नर्मदापुरम- 425- 810
- रानी कमलापति से इटारसी- 650- 1070
- रानी कमलापति से पिपरिया- 745- 1265
- रानी कमलापति से नरसिंहपुर- 910- 1600
- रानी कमलापति से जबलपुर- 1055- 1880