Sheopur News: पैसों के लिए बेटे ने कर दी मां की हत्या, शव को बाथरूम में दफनाया; इस वजह से उतारा मौत के घाट
Sheopur Murder मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर समने आई है। यहां एक साल के कलयुगी हैवान बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी और उसे अपने घर के बाथरूम में दफना दिया। आरोपी बेटे ने मां की हत्या इसलिए की कि उसकी फिक्स डिपॉजिट राशि के 30 लाख रुपये पर कब्जा कर सके।
पीटीआई, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर समने आई है। यहां एक साल के कलयुगी हैवान बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी और उसे अपने घर के बाथरूम में दफना दिया। आरोपी बेटे ने मां की हत्या इसलिए की कि उसकी फिक्स डिपॉजिट राशि के 30 लाख रुपये पर कब्जा कर सके।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आरोपी दीपक पचौरी को उसकी 65 वर्षीय मां उषा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, मृतक मां ने दीपक को गोद लिया था।
आरोपी बेटे ने खुद दर्ज करवाई थी शिकायत
श्योपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने समाचार एजेंसी को बताया कि मृतक के दत्तक पुत्र दीपक ने इसी हफ्ते श्योपुर शहर की कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि उसकी मां अपने घर से लापता हो गई है।आरोपी के विरोधाभासी बयान पर हुआ शक
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने दीपक, उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को दीपक संदेह हुआ क्योंकि वह विरोधाभासी बयान दे रहा था। जांच में सामने आया है कि वह शेयर बाजार में 15 लाख रुपये हार चुका है और उसे पैसे की सख्त जरूरत है।
बाथरूम का प्लास्टर हटाने के बाद मिला महिला का शव
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम ने पाया कि आरोपी दीपक ने घर के बाथरूम में मां के शव को दफनाने के लिए एक नया हिस्सा बनाया था। पुलिस को वहां प्लास्टर हटाने के बाद महिला का शव मिला।23 साल पहले दीपक को लिया था गोद
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साथ ही उसने कहा है कि मां की फिक्स डिपॉजिट राशि के 30 लाख रुपये पाने के लिए हत्या कर दी। वह इसमें नॉमिनी था। परिजनों के मुताबिक, मृतक महिला और उसके पति भुवेंद्र पचौरी ने 23 साल पहले दीपक को एक अनाथालय से गोद लिया था।
ये भी पढ़ें: Betul Re-Polling: बैतूल के चार केंद्रों पर पुनर्मतदान में पड़े 72.97 प्रतिशत मत, मतदाताओं के मध्य अंगुली में लगी अमिट स्याही
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।