MP Railway: दीपावली मनाकर लौटने वालों की बढ़ी भीड़, ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से यात्री परेशान
ट्रेनों में अब दीपावली मनाकर लौटने वालों की भीड़ शुरू हो गई है स्लीपर क्लास में कन्फर्म टिकट नहीं है डिब्बों में जगह नहीं। भाई दूज और गोवर्धन की पूजा मनाकर लोग लौटना शुरू करेंगे तो ऐसे में इस महीने के अंत तक ट्रेनों में भारी भीड़ रहने वाली है।
By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Wed, 26 Oct 2022 11:52 AM (IST)
ग्वालियर, जागरण ऑनलाइन डेस्क। ये पर्व-त्यौहार का महीना है। दो साल बाद ऐसा हुआ कि दीपावली पर ट्रेनों में कोविड-19 का प्रतिबंध नहीं रहा। लोग बड़ी संख्या में अपने घरों पर दीपावली मनाने को गए हैं। इस कारण पिछले हफ्ते दीपावली मनाने के लिए आने- जाने वाले लोगों की बहुत भीड़ रही थी। सामान्य डिब्बे में पैर रखने के जगह नहीं होने के कारण स्लीपर क्लास भी सामान्य डिब्बों की तरह भरकर चले थे।
दीपावली मनाकर लौटने वालों की भीड़
मालूम हो कि ट्रेनों में अब दीपावली मनाकर लौटने वालों की भीड़ शुरू हो गई है। यह भीड़ अभी इस महीने तक रहेगी। वहीं, बात करें तो स्लीपर क्लास में कन्फर्म टिकट नहीं है और सामान्य डिब्बों में जगह नहीं। अब जब भाई दूज और गोवर्धन की पूजा मनाकर लोग लौटना शुरू करेंगे तो ऐसे में इस महीने के अंत तक ट्रेनों में भारी भीड़ रहने वाली है। इसके अलावा छठ पूजा का ट्रैफिक भी बढ़ जाएगा।
ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं
भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं है। भोपाल की ओर जाने वाली ट्रेनों में 100 से अधिक वेटिंग है। 27 अक्टूबर को भोपाल जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में भी 10 वेटिंग चल रही है।जानकारी हो कि दीपावली के दिन भीड़ घट गई। अब 27 अक्टूबर से भीड़ बढ़ेगी। भोपाल की ओर जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस सहित अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों के स्लीपर क्लास में 100 से ऊपर वेटिंग है। टिकट कन्फर्म होने की भी संभावना कम है। सचखंड एक्सप्रेस सहित कई में वेटिंग का टिकट भी नहीं मिल रहा है।
ट्रेनें में नो रूम
मालूम हो कि दक्षिण भारत, महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनें में नो रूम है।दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों की स्थिति और ज्यादा खराब है। दिल्ली की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग का भी टिकट नहीं है। 30 अक्टूबर तक झांसी दिल्ली के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस में 60 वेटिंग, शताब्दी एक्सप्रेस में 20 वेटिंग चल रही है।जानकारी हो कि दिल्ली एनसीआर में लोग नौकरी कर रहे हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारत की ओर बड़ी संख्या में लोग लौटेंगे। बसों में भी भाई दूज के दिन से भीड़ होना शुरू हो जाएगी। अंचल से लोग ग्वालियर लौटना शुरू करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।