Madhya Pradesh: जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में बम की अफवाह से दहशत, ट्रेन खाली कराकर की गई जांच
Madhya Pradesh जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह से दहशत फैल गई। ट्रेन को इटारसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। यात्रियों को उतार कर ट्रेन की जांच कराई गई। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर रेलवे के अधिकारियों ने चैन की सांस ली।
By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2022 06:12 PM (IST)
इटारसी, जेएनएन। मध्य प्रदेश में रविवार को जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह से दहशत फैल गई। ट्रेन को इटारसी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। यात्रियों को उतार कर ट्रेन की जांच कराई गई। जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर रेलवे के अधिकारियों ने चैन की सांस ली। करीब चार घंटे के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-6 में यात्रा कर रहे राजस्थान के उदयपुर निवासी प्रवीण शर्मा भोपाल-मंडीदीप के बीच कोच के शौचालय में गए तो वहां चस्पा तीन पर्चियों को देखकर सहम गए। जिस पर लिखा था-ट्रेन में बम है। परिवार को बचा लें। इसके अलावा एसी कोच की एक बर्थ पर एक महिला यात्री को भी ऐसी पर्ची मिली। यात्रियों ने यह जानकारी टीटीई (ट्रेवल टिकट एक्जामिनर) को दी।
टीटीई ने यह सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। इस सूचना को रेलवे और पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया। ट्रेन के इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पूरी ट्रेन खाली कराकर जांच की गई। नर्मदापुरम के पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरन सिंह ने कहा कि ट्रेन की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इस मामले में एफआइआर दर्ज की जाएगी।
गौरतलब है कि वाराणसी से जोधपुर जा रही मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में गत दिनों बम की सूचना से रेलवे के साथ ही प्रशासनिक अमले में अफरा-तफरी मच गई थी। ट्रेन के जफराबाद स्टेशन के बाद जौनपुर जंक्शन पहुंचते ही आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस ने मिलकर पूरी ट्रेन को खंगालना शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के एक दिन पूर्व ट्रेन में बम होने की सूचना से सनसनी फैल गई। जांच के बाद कुछ नहीं मिलने व सूचना झूठी निकलने पर पुलिस व प्रशासन के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली थी।
ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही डाग स्क्वायड टीम आरपीएफ व जीआरपी के साथ पुलिस के जवान धड़ाधड़ तलाशी के लिए बोगियों में पहुंच गए। इस दौरान सहमे यात्री भी बाहर निकलकर खड़े हो गए। इससे अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। अधिकारियों ने फोर्स के साथ एक-एक बोगी की तलाशी ली। यात्रियों के बैग समेत अन्य सामानों को खोलवा कर देखा। कहीं से कोई चूक न हो इसके लिए मेटल डिटेक्टर की भी मदद ली गई। डेढ़ घंटे तक चली सघन तलाशी के बाद ट्रेन साढ़े आठ बजे आगे के लिए रवाना हो गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।