MP News: भाजपा विधायक की बेटी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आई चोरी
मध्य प्रदेश में एक भाजपा विधायक की बेटी को व्यवसायी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आरोपी ने अपनी अपराध स्वीकार किया है। लोकायुक्त इंस्पेक्टर रोशनी जैन ने बताया कि अमांगंग नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक हट्टा विधानसभा से भाजपा विधायक उमा खटीक की बेटी हैं। उनको गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीटीआई, पन्ना। मध्य प्रदेश में एक भाजपा विधायक की बेटी को व्यवसायी से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आरोपी ने अपनी अपराध स्वीकार किया है।
लोकायुक्त इंस्पेक्टर रोशनी जैन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि अमांगंग नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक, हट्टा विधानसभा से भाजपा विधायक उमा खटीक की बेटी हैं। उनको गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
व्यवसयी ने 29 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी
इंस्पेक्टर रोशनी जैन ने कहा, "राघवेंद्र राज मोदी नाम के व्यवसयी ने 29 अप्रैल को हमारे पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि सारिका खटीक ने 1,30,000 रुपये से ज्यादा के बिल का भुगतान करने के लिए उनसे 40,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।"व्यवसयी ने सबूत के तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग जमा करवाई
जैन ने कहा, "अगले दिन व्यवसयी ने हमें सबूत के तौर पर एक वीडियो रिकॉर्डिंग जमा करवाई। उसने गुरुवार को नगर परिषद में अपने कार्यालय में एक जाल के दौरान 30,000 रुपये लिए थे। हमने उसे गुरुवार को नगर परिषद स्थित उसके कार्यालय में ट्रैप के दौरान 30,000 रुपये लेते समय गिरफ्तार कर लिया।"
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगे
लोकायुक्त इंस्पेक्टर ने बताया कि सारिका खटीक पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, सारिका को मौके पर ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। दरअसल, एक वीडियो में शिकायतकर्ता व्यवसयी राज मोदी ने आरोप लगाया था कि जब से सारिका खटीक ग्रामीण नागरिक निकाय की अध्यक्ष बनी हैं, तब से वह बिलों का भुगतान करने के लिए कमीशन मांग रही हैं।सारिका ने 5,000 रुपये कमीशन की मांग की थी
राज मोदी ने कहा कि शुरुआत में सारिका ने 5,000 रुपये के कमीशन की मांग की थी, जिसका मैंने भुगतान कर दिया। इसके बाद उन्होंने 10,000 रुपये प्रति महीने की मांग करना शुरू कर दिया। इतनी बड़ी रकम मैं नहीं दे सकता था। इसके बाद उन्होंने 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, उसमें से मैंने दो दिन पहले 10,000 रुपये का भुगतान किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।