इंदौर में फार्मेसी छात्र की ईंट मारकर हत्या, युवती से दोस्ती के शक को लेकर हुआ विवाद
Indore Crime मध्य प्रदेश के इंदौर में पलासिया थाना इलाके में छात्र सुजल की उसके परिचितों ने ईंटों से मारकर हत्या कर दी गयी। एक युवती से दोस्ती के शक को लेकर हुआ था विवाद। देर रात पुलिस को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Wed, 09 Nov 2022 10:18 AM (IST)
इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्क। Indore Crime: इंदौर के पलासिया थाना इलाके में छात्र सुजल की उसके परिचितों ने मंगलवार की रात ईंटों से मारकर हत्या कर दी। विवाद एक युवती से दोस्ती के शक को लेकर हुआ था। पलासिया पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।
अपर डीसीपी जोन-3 राजेश रघुवंशी का कहना है कि मूल रूप से बड़वानी का रहने वाला सुजल प्रेम राठौर मेडिकैप्स से फार्मेसी कर रहा था। बुधवार को जब राजदीप ने उसे मिलने के लिए फोन किया तो वह अपने दोस्तों के साथ भोलाराम उस्ताद मार्ग से गीता भवन पहुंच गया। यहां उनका विवाद शुरू हो गया और राजदीप और उसके साथियों ने उस पर ईंटों से हमला करना शुरू कर दिया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मचा हड़कंप
हादसे में घायल होने की बात कहकर सुजल के साथी उसे गीता भवन अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर ने उसकी हालत देख उसका इलाज करने से मना कर दिया। यहां से उसे एमवाय अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।देर रात पुलिस को सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। टीआई संजय सिंह बैस और अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है।
चिटफंड कंपनी का संचालक राजस्थान से गिरफ्तार
चिटफंड कंपनी खोलकर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी मुरलीधर बिड़ला को खजराना पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। टीआई दिनेश वर्मा के मुताबिक आरोपी ने नेचुरल साइंस लिमिटेड कंपनी के नाम से चिटफंड कंपनी खोली थी।शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए लूटने के बाद आरोपित फरार हो गया। इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने आरोपित बनाया है। आरोपित बीस माह में दोगुने रुपए का झांसा देता था। यह भी पता चला कि आरोपितों ने अभिनव गोल्ड के नाम पर कंपनी खोलकर लोगों को ठगा था।
यह भी पढ़ें -Rajasthan: धौलपुर में एक शख्स ने महिला पर किया चाकू से वार, खून से लथपथ पीड़िता ने बेंच पर लिखे मोबाइल नंबरMoney laundering case: शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका आज आ सकता है फैसला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।