Move to Jagran APP

Ratlam: लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर करता था ब्लैकमेल, मोबाइल में मिले 450 से अधिक अश्लील वीडियो

रतलाम में कोचिंग सेंटर की आड़ में महिलाओं से दोस्ती कर उनके अश्लील वीडियो व फोटो लेकर उनका शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर के संचालक 40 साल के आरोपी मोहनलाल पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीनदयाल नगर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की गई है।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Thu, 11 Apr 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
रतलाम में कोचिंग सेंटर के नाम पर महिलाओं का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार। फाइल फोटो।
जागरण न्यूज नेटवर्क, रतलाम। रतलाम में कोचिंग सेंटर की आड़ में महिलाओं से दोस्ती कर उनके अश्लील वीडियो व फोटो लेकर उनका शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर के संचालक 40 साल के आरोपी  मोहनलाल पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दीनदयाल नगर का रहने वाला है।

450 से अधिक मिले अश्लील वीडियो व फोटो

पुलिस ने आरोपी के पास से उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की गई है। उसके मोबाइल फोन में अब तक 10 से 12 महिलाओं के साढ़े चार सौ से अधिक अश्लील वीडियो व फोटो पाए गए है। पुलिस लैपटॉप व मेमोरी कार्ड की भी जांच कर रही है। आरोपी महिलाओं से दोस्ती कर उनका अश्लील वीडियो व फोटो लेकर उनका शारीरिक शोषण करता था।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

एसपी राहुल कुमार लोढा ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि कोचिंग सेंटर संचालक आरोपित संजय पोरवाल ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो लिए तथा उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण कर ब्लैकमेल कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी अब तक उससे करीब पौने पांच लाख रुपये ले चुका है।  

महिलाओं को पिलाता था शराब

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पीड़िताओं से लाखों रुपये की वसूली कर चुका है। वह महिलाओं व युवतियों को शिकार बनाने का काम दस-बारह वर्षों से कर रहा है। उसके द्वारा डांस क्लास चलाने की जानकारी भी सामने आई है। आरोपी पहले महिलाओं व युवतियों से पहले दोस्ती करता फिर उन्हे अपनी बातों में फंसाकर उन्हें शराब भी पिलाता था। 

यह भी पढ़ेंः China-India relations: 'भारत के साथ मजबूत संबंध दोनों देशों के हित में', PM Modi की टिप्पणी पर चीन ने और क्या कुछ कहा?

यह भी पढ़ेंः NASA में एक बार फिर बजा भारतीयों का डंका, भारतवंशी वैज्ञानिक ने किया सूर्य ग्रहण में नासा के मिशन का नेतृत्व

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।