Move to Jagran APP

MP News: अमित शाह ने किया 55 जिलों में पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन, कहा- नई शिक्षा नीति PM मोदी की दूरदर्शिता

PM College of Excellence केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर में एक आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एनईपी लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि यह अगले 25 वर्षों की जरूरतों को पूरा करती है।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 14 Jul 2024 04:37 PM (IST)
Hero Image
अमित शाह ने सभी 55 जिलों में कॉलेज का वर्चुअली किया उद्घाटन। (Photo - ANI)
पीटीआई, इंदौर। मध्य प्रदेश के 55 जिलों में 'प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय' का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअली इसका उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य के बीच नई शिक्षा नीति लाने में पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की सराहना की।

कार्यक्रम में गृह मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य मंत्री शामिल हुए। इन एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के तहत सभी कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही सभी तरह के संसाधन भी संस्थानों में उपलब्ध कराए जाएंगे।

2047 कर विकसित भारत बनाने का लक्ष्य

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अन्य राज्यों से पहले एनईपी लागू करने के लिए मध्य प्रदेश की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है, जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा। एनईपी इसमें एक प्रमुख भूमिका निभाएगी। एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए, शिक्षा की नींव मजबूत रखनी होगी और पीएम मोदी ने एनईपी लाकर दूरदर्शिता दिखाई है, जो अगले 25 वर्षों की जरूरतों को पूरा करती है।'

गृह मंत्री ने की मध्य प्रदेश की सराहना

अमित शाह ने कहा, 'एनईपी न केवल हमारे छात्रों को दुनिया के लोगों के बराबर खड़ा कर देगा, बल्कि देश की संस्कृति को भी एकजुट करेगा। यह मात्रा पर नहीं बल्कि गुणवत्ता पर केंद्रित है और छात्रों को बॉक्स से बाहर सोचने का अवसर प्रदान करता है। एनईपी उनके 360 डिग्री विकास को सुनिश्चित करता है।' केंद्रीय गृह मंत्री ने छात्रों के लाभ के लिए हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए मप्र की सराहना की।

कॉलेजों में होंगे एनईपी के सभी कोर्स

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार सहित अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया। अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि इन एक्सीलेंस कॉलेजों में एनईपी के अनुसार सभी कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे और रोजगार-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य होगा। कॉलेज 486 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर बन रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।