Move to Jagran APP

MP News: पीएम मोदी ने मप्र में पीएमएवाई के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का किया शुभारंभ

MP News पीएम मोदी ने रिमोट बटन दबाकर मध्य प्रदेश में पीएमएवाई के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन घरों में बिजली पानी के कनेक्शन शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं हैं।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Sat, 22 Oct 2022 05:05 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में पीएमएवाई के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का किया शुभारंभ। फोटो एएनआइ
भोपाल, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को रिमोट बटन दबाकर मध्य प्रदेश में पीएमएवाई के 4.51 लाख लाभार्थियों के गृह प्रवेश का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा कि इन घरों में बिजली, पानी के कनेक्शन, शौचालय और गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं हैं। लाभार्थियों को उनके सपनों को पूरा करने की ताकत देंगे। बीते शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया चौहान ने कहा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्‍य में बन रहे घरों की संख्‍या 20,000-25,000 से एक लाख प्रति महीने तक हो गई है।' 

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर कसा तंज, दिव्यांग कलाकार कामो से की तुलना

अधिकारी ने कहा कि आवास योजना के तहत प्रदेश के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में 48 लाख घरों में से 29 लाख को मंजूरी मिल चुकी है और इन्‍हें 35,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। उन्‍होंने कहा, 'चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इनमें से केंद्र सरकार की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी, बाकी राज्‍य प्रदान करेगा।' 

एक विशेष प्रावधान के तहत गुना (Guna) और श्योपुर (Sheopur) जिलों में 18,342 घर बनाने को मंजूरी दी गई है। यह तीसरी दफा है जब पीएम मोदी महज एक महीने के दरमियान प्रदेश के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 

मालूम हो कि प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 17 सितंबर को अफ्रीका (Africa) के नामीबिया (Namibia) से आठ चीते लाए गए। इनमें से पांच मादा और तीन नर चीते शामिल हैं। इसके अलावा, 11 अक्‍टूबर को पीएम मोदी ने उज्‍जैन में श्री महाकाल लोक (Mahakal Lok) के प्रथम चरण का लोकार्पण किया था।

PM Modi Rozgar Mela LIVE News: पीएम मोदी आज करेंगे रोजगार मेला का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।