'हमारे कारीगरों की जिंदगी बदलेगी PM विश्वकर्मा योजना', CM शिवराज बोले- नए भारत का निर्माण कर रहे पीएम मोदी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मी जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है। हमारे परंपरागत कारीगर आज भी जीवन का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि कारीगर भाई-बहनों को और अधिक कौशन संपन्न बनाना उन्हें कम ब्याज पर बिना गारंटी का लोन उपलब्ध कराना और उनके उत्पादों की ब्रांडिंग कर देश-विदेश में उनकी पहुंच बने इसके प्रयास इस योजना के अहम हिस्से हैं।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sun, 17 Sep 2023 09:09 PM (IST)
भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वकर्मी जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की है। हमारे परंपरागत कारीगर आज भी जीवन का अहम हिस्सा हैं, उनके बिना हमारा काम नहीं चल सकता है।
यह भी पढ़ें: 47 खेल हस्तियों को सम्मानित कर मुख्यमंत्री शिवराज ने की कई अहम घोषणाएं, बोले- कोई बाधा नहीं आने दूंगा
उन्होंने कहा कि कारीगर भाई-बहनों को और अधिक कौशन संपन्न बनाना, उन्हें कम ब्याज पर बिना गारंटी का लोन उपलब्ध कराना और उनके उत्पादों की ब्रांडिंग कर देश-विदेश में उनकी पहुंच बने, इसके प्रयास इस योजना के अहम हिस्से हैं। निश्चिततौर पर यह योजना हमारे कारीगरों की जिंदगी बदलेगी।
PM विश्वकर्मा योजना लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 'पीएम विश्वकर्मा योजना' लॉन्च की। इस योजना के तहत कारीगरों व शिल्पकारों को तीन लाख रुपये तक कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबको सम्मान का जीवन देना और सभी को सुविधा पहुंचाना ही मोदी की गारंटी है।
CM शिवराज ने विश्वकर्मा जयंती की दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी का जन्म भी विश्वकर्मा जयंती के दिन हुआ, जो नए भारत का निर्माण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा,
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज ने डॉक्टर्स को वितरित किए नियुक्ति पत्र, बोले- जान बचाने वाले भगवान हैं डॉक्टर उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह योजना अपने कठोर परिश्रम से देश का निर्माण करने वाले सभी कारीगर भाई-बहनों के जीवन में वरदान साबित होगी। देश के सभी कारीगर बंधुओं को हार्दिक बधाई व यशस्वी प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद!भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद एवं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश के लाखों कारीगर परिवारों को 'पीएम विश्वकर्मा योजना' के रूप अनुपम उपहार मिला है।