मिर्ची बाबा के मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो और लड़कियों के नंबर, फोन देख दंग रह गई पुलिस
ग्वालियर पुलिस ने मशहूर मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब बाबा का मोबाइल खंगाला तो उसमें कई अश्लील वीडियो और लड़कियों के फोन नंबर सेव थे। जिसमें उसने पति का नाम लिखकर उसके आगे बीवी लिख रखा था।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Wed, 10 Aug 2022 07:50 AM (IST)
ग्वालियर, जागरण आनलाइन डेस्क। ग्वालियर पुलिस ने सोमवार रात मशहूर मिर्ची बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। मिर्ची बाबा के खिलाफ भोपाल के गोविंदपुरा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया की टीम ने भोपाल के इनपुट पर बाबा को गिरफ्तार किया है।
बाबा के पास से एक मोबाइल मिला जिसमें एक अश्लील वीडियो और लड़कियों के फोन नंबर सेव थे।
भोपाल पुलिस आयुक्त ने रात में ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी को बताया कि भागवत कथा करने ग्वालियर के गिरगांव आए मिर्ची बाबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एसएसपी सांघी ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोटिया को उनकी तलाश में लगाया।
देर रात मिर्ची बाबा के पास खबर पहुंची कि उनके खिलाफ भोपाल में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया के रूप में रात में वह टीम के साथ मिर्ची बाबा को गिरफ्तार करने आया था। उसके गोला का मंदिर स्थित होटल नारायणम में रहने की सूचना मिली थी।
जब तक वह वहां पहुंचे, तब तक बाबा फॉर्च्यूनर कार से निकल चुके थे। कुछ ही दूर पर पुलिस ने उसे घेर लिया। उसे पकड़ लिया गया, फिर भोपाल पुलिस की टीम आई और उसे भोपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानें क्या है मामला भोपाल के गोविंदपुरा थाने में 17 जुलाई 2022 को रायसेन की एक महिला ने मिर्ची बाबा पर दुष्कर्म का संगीन आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बाबा की गिरफ्तारी की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि भोपाल पुलिस को सूचना मिली थी कि मिर्ची बाबा ग्वालियर में है। इसके बाद भोपाल पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्वालियर पुलिस ने बाबा को पकड़ने के लिए टीम तैनात कर दी। पुलिस ने बाबा को सोमवार रात में होटल नारायणन के पास से दबोच लिया।क्यों चर्चा में हैं बाबा मिर्ची बाबा काफी लोकप्रिय हैं और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में काफी सक्रिय रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस विधायक के विवाद में समझौता भी कराया था। साथ ही कुछ महीने पहले मुरैना में मिर्ची बाबा पर भी हमला हुआ था। इस हमले में बाबा ने पहले भी शिकायती आवेदन दिया था। बाद में आवेदन भी वापस ले लिया गया।
- स्मृति ईरानी और उनकी बेटी को लेकर हाल ही में एक विवादित बयान दिया था।- पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह की जीत के लिए मिर्ची का हवन किया गया था। बयान दिया था- अगर वे नहीं जीते तो जल समाधि ले लेंगे।यह भी पढ़ें - Mirchi Baba Arrested: मिर्ची बाबा का विवादों से पुराना नाता, दिग्विजय की जीत के लिए 5 किलो लाल मिर्च से किया था हवन
Mirchi Baba Arrested: दुष्कर्म का आरोपित मिर्ची बाबा ग्वालियर से गिरफ्तार, होटल नारायणन के पास पुलिस ने दबोचा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।