Madhya Pradesh News हमीदिया अस्पताल का आकस्मिक वार्ड 28 अगस्त को नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। यहां मरीजों को अत्याधुनिक बेहतर उपचार की सभी सुविधाएं मिलेंगी। बुधवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के नवीन भवन में तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंत्री सारंग ने व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं जीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी ली।
By amitkumar sharmaEdited By: Prince SharmaUpdated: Thu, 24 Aug 2023 05:03 AM (IST)
भोपाल (जेएनएन प्रतिनिधि)।
हमीदिया अस्पताल का आकस्मिक वार्ड 28 अगस्त को नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। यहां मरीजों को अत्याधुनिक बेहतर उपचार की सभी सुविधाएं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में लगभग 727 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के नवीन भवन में तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
वरिष्ठ अधिकारियों के संग हुई बैठक
मंत्री सारंग ने व्यवस्थाओं को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं जीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी ली। इस दौरान अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा गोपाल चंद्र डाड, अपर आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा डॉ पंकज जैन, अधिष्ठाता गांधी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. सलील भार्गव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हमीदिया अस्पताल में कई सुविधाओं का विस्तार
जीएमसी के पूर्व डीन और चिकित्सक भी होंगे शामिल
बैठक के दौरान मंत्री सारंग ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में होने जा रहे कार्यक्रम में पूर्व अधिष्ठाताओं, पूर्व चिकित्सा शिक्षकों, पूर्व अधीक्षकों व हमीदिया अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके विशेषज्ञ चिकित्सकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय व है।
मुख्यमंत्री चौहान करेंगे गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में इन कार्यों का लोकार्पण
गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में दो हजार बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण कार्य लागत 482.5 करोड़ रुपये
- नवीन ओपीडी. भवन का निर्माण लागत 17.52 करोड़ रुपये
-नर्सिंग कालेज एवं हास्टल तथा ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर लागत 27.04 करोड़ रुपये
-गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में 150 से 250 सीट एवं पीजी सीट वृद्धि परियोजना के कार्य लागत 199.11 करोड़ रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।