Move to Jagran APP

जबलपुर में रेलवे ट्रैक की मरम्‍मत का काम शुरू, इंटरसिटी व पैसेंजर समेत कई ट्रेनें रद; कुछ का बदला रूट

जबलपुर से सिंगरौली हावड़ा और कटनी जाने वाली यात्रियों के लिए आज से परेशानी बढ़ सकती है। बड़े पैमाने पर रेलवे पटरियों की मरम्‍मत का काम शुरू हो रहा है जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद किया गया है और कुछ के रूट में भी बदलाव किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Fri, 11 Nov 2022 08:56 AM (IST)
Hero Image
Jabalpur Railway News: जबलपुर से सिंगरौली, हावड़ा और कटनी जाने वाली यात्रियों के लिए मुसीबत बढ़ सकती है।
जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Jabalpur Railway News: शुक्रवार से जबलपुर से सिंगरौली, हावड़ा और कटनी जाने वाली यात्रियों के लिए मुसीबत बढ़ सकती है। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा रद करनी होगी या ट्रेन को गंतव्य स्थान पर बदलना होगा।

जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी और कटनी-बड़गांव पैसेंजर को रेलवे की ओर से आगामी 17 नवंबर तक के लिए रद कर दिया गया है। वहीं, 13 नवंबर तक जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस को उसके तय मार्ग सेओबरा बांध-सलाई बनवा स्टेशन के रास्ते हावड़ा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

दरअसल रेलवे ने बड़े पैमाने पर ट्रैक को सुधारने का काम शुरू कर दिया है। यह कार्य 11 नवंबर से कटनी से बीना व कटनी-सिंगरौली रूट पर शुरू हो रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

ये ट्रेनें हुईं रद

  • रेलवे के अनुसार ट्रेन 06623-24 कटनी-बरगावां मेमू पैसेंजर स्पेशल के साथ-साथ ट्रेन 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 17 नवंबर तक के लिए रद कर दिया गया है। 
  • 18 नवंबर तक सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी को रद किया गया है।
  • ट्रेन -11447-48 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस शक्तिपुंज एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट के बजाय ओबरा बांध-सलाई बनवा स्टेशन से डायवर्ट रूट से चलेगी
  • बीना-कटनी मेमू और इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस को 18 नवंबर तक और भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस को 17 नवंबर तक रद कर दिया गया है।

संपर्क क्रांति का बदला रूट

13 व 16 नवंबर को ट्रेन 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, कटनी-बीना के बजाय कटनी-सतना से चलेगी। आज और 14 व 18 नवंबर को ट्रेन 11466 जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस को जबलपुर-इटारसी होते हुए चलाया जाएगा।

17 नवंबर तक ट्रेन 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस कटनी-सतना-झांसी होते हुए चलेगी। 16 और 17 नवंबर को ट्रेन 12181 जबलपुर-अजमेर दयाोदय एक्सप्रेस कटनी-मुदवाड़ा बीना-महादेवखेड़ा होते हुए चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें -

मध्य रेलवे मुंबई मंडल में 27 घंटे का जंबो ब्‍लाक, गिराया जाएगा कार्नैक रोड ओवर ब्रिज

ओडिशा दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, कहा- अपनी मिट्टी की सुगंध का आनंद कुछ अलग ही होता है

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।