Wedding Season: विवाह मुहूर्त 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक, इसके बाद लग जाएगा खरमास
Wedding Season दिसंबर में भी विवाह का मुहूर्त है विवाह के आयोजनों से बाजार में ग्राहकी बढ़ जाएगी। आगामी 25 नवंबर को शुक्र का तारा भी उदय होगा। इसके बाद विवाह मुहूर्त है। 15 दिसंबर से खरमास (Kharmas) लगने के कारण एक माह शुभ कार्यों पर रोक रहेगी।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Thu, 10 Nov 2022 07:39 AM (IST)
शाजापुर, जागरण आनलाइन डेस्क। Wedding Season: इस बार दिवाली पर कारोबार तो खूब हुआ, लेकिन अब बाजार में सुस्ती है। लेकिन अगले कुछ दिनों में व्यापारियों और दुकानदारों को बाजार में रिकवरी की उम्मीद है। दरअसल 25 नवंबर से शादी का मुहूर्त शुरू हो रहा है। दिसंबर के महीने में भी विवाह का मुहूर्त है, विवाह का आयोजन होने से बाजार में ग्राहकी बढ़ जाएगी।
कोरोना के कारण दो साल से फीका था आयोजन
वहीं, सर्दी भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। जिससे गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है। बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें अब सज चुकी है। बाजार में कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत तक हर तरह के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं। पिछले दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण पर्व त्योहार और विवाह आदि का आयोजन पूरे उत्साह के साथ नहीं हो सका। लेकिन इस साल संक्रमण का डर नहीं है और त्योहार के साथ-साथ शादी समेत अन्य कार्यक्रम भी बड़ी धूमधाम से हो रहे हैं।
25 नवंबर को शुक्र का तारा उदय होगा
प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित बाबूलाल शर्मा ने बताया कि इस प्रकार देव उठनी एकादशी के प्रारंभ से ही विवाह मुहूर्त शुरू हो जाता है। लेकिन इस वर्ष शुक्र ग्रह के अस्त होने के कारण एकादशी का कोई मुहूर्त नहीं था। 25 नवंबर को शुक्र का तारा उदय होगा। इसके बाद विवाह मुहूर्त है।