अगर आप भी सोशल साइट्स पर ढूंढ़ते हैं दोस्त तो संभलकर रहें, जानलेवा हैं Online Friendship के ये तीन किरदार!
सेक्सटार्शन एक ऐसी फिरौती है जिसमें डिजिटल तरीके से लोगों को शिकार बनाया जाता है। सेक्सटार्शन के लिए बाकायदा एक गैंग काम करती है जिसके सदस्य अलग-अलग किरदार में अपने शिकार को जाल में फंसाते हैं। पढ़ें पूरी खबर-
By Shivam YadavEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 06:31 PM (IST)
भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कालेज में स्टोर मैनेजर की नौकरी करने वाले 63 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने बीते शुक्रवार को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जांच में सामने आया कि मृतक बुजुर्ग सेक्सटार्शन गैंग (Sextortion Gang) के जाल में फंसा हुआ था। सेक्सटार्शन एक ऐसी फिरौती है, जिसमें डिजिटल (Digitaly) तरीके से लोगों को शिकार बनाया जाता है। सेक्सटार्शन के लिए बाकायदा एक गैंग काम करती है, जिसके सदस्य अलग-अलग किरदार में अपने शिकार को जाल में फंसाते हैं। मध्य प्रदेश में सेक्सटार्शन के कारण आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सनसनीखेज पर्दाफाश किया है।
आइए जानते हैं कि पुलिस ने सेक्सटार्शन गैंग का पर्दाफाश कैसे किया और यह गैंग लोगों अपने जाल में कैसे फांसती है।
चैटिंग से शुरू होता है खेल, इस्तेमाल करते हैं महिलाओं का नाम
इंदौर (Indore, Madhya Pradesh) के आइपीएस कालेज के स्टोर मैनेजर ने कालेज के ही स्टाफ क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक बुजुर्ग द्वारा इस तरह से सुसाइड किया जाने की घटना से सबको हैरत में डाल दिया। पुलिस भी मामले को लेकर चकरा रही थी। लेकिन जब पुलिस ने मृतक का मोबाइल चेक किया तो इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।पुलिस ने मृतक के माेबाइल में पाया कि वह किसी कुसुम नाम की महिला से चैटिंग (Chatting) करता था। पुलिस ने बताया कि बेशक नाम और डीपी (Display Picture) महिला की थी, लेकिन इसके पीछे ब्लैकमेलर का हाथ था, जो सेक्सटार्शन गैंग का ही सदस्य था।
लोकेशन राजस्थान की, सिम यूपी का
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्लैकमेलर ने कुसुम के नाम से वीडियो कालिंग (Video Calling) पर बात कर मृतक का नग्न अवस्था वाला वीडियो बना लिया था। ब्लैकमेलर की लोकेशन राजस्थान में मिली है। जिस सिम के नेटवर्क से चैटिंग की गई, वह उत्तर प्रदेश के सिरपुर की वंदना के नाम से खरीदी गई थी। जबकि काल डिटेल खाली निकली है। पुलिस ने सिम कंपनी को दोबारा मेल भेज कर जानकारी मांगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।