Shivpuri News: सीएम शिवराज ने कहा- प्रदेश की बहनों की गरीबी करूंगा दूर, लाड़ली बहना योजना की बढ़ाई जाएगी राशि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में लगातार लोगों को खुशियों की सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में सीएम शिवराज ने शिवपुरी का दौरा किया और उनके मुख्य आतिथ्य में सोमवार को पिछोर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं सनघटा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav TiwariUpdated: Mon, 21 Aug 2023 05:49 PM (IST)
भोपाल, जेएनएन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में लगातार लोगों को खुशियों की सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में सीएम शिवराज ने शिवपुरी का दौरा किया और उनके मुख्य आतिथ्य में सोमवार को पिछोर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं सनघटा सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया गया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान शिवपुरी की लाडली बहनों ने सीएम शिवराज को विशाल राखी पेश की।
सीएम शिवराज ने कहा कि अगर आप बीजेपी के प्रत्याशी को यहां से जिताते हैं तो पिछोर को जिला बना दिया जाएगा। मैं आपके विकास और कल्याण के लिए काम कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि लाडली बहना को देने वाली राशि को भी बढ़ाया जाएगा। मैं इस राशि को तीन हजार रुपये तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में फालतू कामों में पैसा खर्च कर दिया जाता था लेकिन मैं बहनों की स्थिति को अच्छा करने में पैसा लगा रहा हूं।"जनता का साथ है, विश्वास अपार है
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 21, 2023
ये भीड़ नहीं, समर्थन और विश्वास का जनसैलाब है"
शिवपुरी जिले के पिछोर में मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के "जनदर्शन" कार्यक्रम के दौरान उमड़ा अपार जनसमूह। pic.twitter.com/zywLB2iwNQ
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मेरी बहनों के खाते में अभी प्रतिमाह ₹1 हजार आ रहे हैं, इसे आगे बढ़ाकर ₹3 हजार करूंगा: CM pic.twitter.com/MbertV1KXC
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 21, 2023
भारतीय जनता पार्टी ने जिले में सिर्फ पिछोर विधानसभा सीट से प्रीतम लोधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस कार्यक्रम के साथ यहां भाजपा के विधिवत चुनाव अभियान की शुरुआत भी हो गई है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है। पिछोर 60 हजार लाडली बहनों के खाते में 1000 रुपये महीना दिया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी झूठे वायदे करती है। किसानों की कर्ज माफी का झूठा वायदा किया गया। बेरोजगारी भत्ता का वायदा किया था लेकिन उन्होंने पैसा तो नहीं दिया बल्कि युवाओं को बेरोजगार ही कर दिया। उन्होंने कहा कि एमपी को डबल इंजन सरकार का फायदा मिल रहा है। राज्य सरकार ने किसानों को दिया जाने वाला पैसा बढ़ा दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।