शिवपुरी के शादी समारोह में मिलावटी मावा-पनीर से 100 से ज्यादा बीमार, आधी रात लोगों की बिगड़ी तबियत
Shivpuri adulterated food in wedding शिवपुरी के शादी समारोह में मावा व पनीर से बने खाद्य पदार्थ खाने के बाद करीब 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। सभी बीमार लोगों को शहर के सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों भर्ती किया गया। खाना खाने के बाद आधी रात से ही लोगों को उल्टी दस्त बुखार की शिकायत होना शुरू हुई।
जेएनएन, शिवपुरी। Shivpuri adulterated food in wedding मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मिलावटी खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार पढ़ गए। सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। इमामबाड़ा क्षेत्र में हुए इस शादी समारोह में मावा व पनीर से बने खाद्य पदार्थ खाने के बाद करीब 100 से अधिक लोग बीमार हो गए। सभी बीमार लोगों को शहर के सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों भर्ती किया गया।
दरअसल, 9 नवम्बर को होटल उदय विलास में इमामबाड़ा निवासी अतीक शिवानी के यहां शादी समारोह का आयोजन था। यहां स्थानीय सैकड़ों लोगों के अलावा करैरा, झांसी, ग्वालियर, भोपाल सहित तमाम शहरों से आए मेहमानों ने भी शिरकत की। सभी लोगों ने दावत खाई और घर चले गए।
आधी रात बिगड़ी तबियत
खाना खाने के बाद आधी रात से ही लोगों को उल्टी, दस्त, बुखार की शिकायत होना शुरू हुई। शुरूआत में तो लोगों ने इसे सामान्य समझा, लेकिन सुबह होते-होते बीमार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई। लोग उपचार के लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे। दूसरे शहरों से भी मेहमानों की बीमार होने की सूचना मिली।मावा पनीर था मिलावटी
बीमार हुए लोगों का कहना है कि उन लोगों को अधिक परेशनी हुई है, जिन्होंने मावा और पनीर से बने खाद्य पदार्थ खाए थे। संदेह है कि शादी समारोह में जो मावा, पनीर या दूध आदि सप्लाई किया गया था वह मिलावटी अथवा दूषित था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।