MP में पेंशनरों को दी शिवराज सरकार ने खुशखबरी, साढ़े चार लाख पेंशनरों को मिलेगी पांच फीसदी महंगाई राहत
मध्यप्रदेश सरकार ने साढ़े चार लाख पेंशनरों को खुशखबरी दी है। प्रदेश सरकार पेंशनरों की महंगाई राहत पांच प्रतिशत बढ़ाएगी। इसके बाद राज्य के पेंशनरों को 38 फीसदी की दर से प्रतिमाह महंगाई राहत मिलेगी। इसका लाभ अगले माह से मिलने लगेगा। इस फैसले को लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मिलने के बाद प्रस्ताव वित्त विभाग ने तैयार करके अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा है।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav TiwariUpdated: Mon, 07 Aug 2023 06:12 PM (IST)
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्यप्रदेश सरकार ने साढ़े चार लाख पेंशनरों को खुशखबरी दी है। प्रदेश सरकार पेंशनरों की महंगाई राहत पांच प्रतिशत बढ़ाएगी। इसके बाद राज्य के पेंशनरों को 38 फीसदी की दर से प्रतिमाह महंगाई राहत मिलेगी। इसका लाभ अगले माह से मिलने लगेगा। इस फैसले को लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति मिलने के बाद प्रस्ताव वित्त विभाग ने तैयार करके अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा है। प्रदेश में कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
प्रदेश की शिवराज सरकार ने जनवरी से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के साथ पेंशनरों की महंगाई राहत बढ़ाने का फैसला लिया है। कर्मचारियों को जुलाई से इसका लाभ वेतन में दिया जाएगा जबकि जनवरी से जून तक के अंतर की राशि का एरियर तीन किस्तों में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में दिया जाएगा।पेंशनरों के लिए भी यही व्यवस्था लागू होनी थी लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार सहमत नहीं हुई। उसने जुलाई से पांच फीसदी महंगाई राहत में वृद्धि की सहमति दी है। राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 के अंतर्गत राज्य सरकार को इसके अनुरूप ही महंगाई राहत बढ़ानी होगी।
इसका प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग ने भेज दिया है और इसी हफ्ते आदेश भी जारी हो जाएंगे। इसी कारण से पेंशनरों को बढ़ा हुआ पैसा मिलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी का कहना है कि पेंशनर के साथ गलत हो रहा है। एरियर की राशि पहले भी नहीं मिली। इस व्यवस्था को समाप्त होना चाहिए और जब से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़े, तब से ही पेंशनर को भी लाभ मिलना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।