Move to Jagran APP

VIDEO: 'मैंने मुख्यमंत्री जी से एक मांग की है', CM की कुर्सी जाने के बाद छलका शिवराज सिंह का दर्द

मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो चुका है और भाजपा ने इस बार मोहन यादव को एमपी का कमान सौंपा है। मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक अनुरोध किया है। उन्होंने रोजाना पौधा लगाने के लिए जमीन देने का आग्रह किया है।

By Devshanker ChovdharyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
शिवराज सिंह चौहान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए। (फोटो- शिवराज सिंह चौहान एक्स हैंडल)
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो चुका है और भाजपा ने इस बार मोहन यादव को एमपी का कमान सौंपा है। मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। वहीं, इस बार शिवराज सिंह चौहान का पत्ता कट गया।

शिवराज सिंह ने मोहन यादव से किया अनुरोध

इसी बीच, शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के होने वाले मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक अनुरोध किया है, जिसमें वह काफी भावुक नजर आ रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है, मैंने माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: 'भैया मत जाओ', शिवराज सिंह को गले लगाकर रोने लगीं महिलाएं; पूर्व सीएम ने सांत्वना देते हुए क्या कहा?

कब से पौधारोपण कर रहे हैं शिवराज सिंह चौहान?

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 को हर रोज एक पौधारोपण का संकल्प लिया था, जिसे वह अब तक जारी रखे हैं। वह हर रोज एक पौधारोपण करते हैं। उन्होंने कोरोना के समय भी पौधारोपण किया था। इसलिए उन्होंने मोहन यादव से रोज पौधा लगाने के लिए जमीन देने का आग्रह किया है।

इस बार मोहन यादव को मिला एमपी का कमान

मध्य प्रदेश में भाजपा ने इस बार मोहन यादव पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें प्रदेश का कमान सौंपा है। मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः विष्णुदेव को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाए जाने पर शिवराज सिंह ने दी बधाई, बोले- उनके नेतृत्व में नए कीर्तिमान बनाएगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।