Move to Jagran APP

MP: 17 साल तक सीएम रहने के बाद...': साल के आखिरी दिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहीं दिल छू देने वाली बात

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें संतोष है कि लगातार 17 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद जनता के दिलों में उनके प्रति स्नेह और विश्वास है।एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा इसमें सरकार के काम का अहम योगदान है चाहे वह विकास का काम हो या जनकल्याण का। लगातार 17 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी लोगों के दिलों में स्नेह और विश्वास है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 31 Dec 2023 08:52 PM (IST)
Hero Image
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहीं दिल छू देने वाली बात (Image: ANI)
एएनआई, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें संतोष है कि लगातार 17 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद जनता के दिलों में उनके प्रति स्नेह और विश्वास है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि '2023 जा रहा है, 2024 आ रहा है। लेकिन जब मैं पिछले वर्ष को देखता हूं, तो मैं खुशी और आत्म-संतुष्टि से भर जाता हूं।

मध्य प्रदेश की जनता सरकार के काम से खुश थी

पूर्व सीएम ने कहा 'भाजपा ने फिर से भारी बहुमत और अब तक के सबसे अधिक वोट प्रतिशत के साथ सरकार बनाई। इसका मतलब है कि मध्य प्रदेश की जनता सरकार के काम से खुश थी, विकास और जनकल्याण दोनों ने लोगों के दिल और दिमाग पर गहरा प्रभाव डाला। इसलिए हमें प्रचंड बहुमत मिला। उन्होंने एएनआई से कहा, 'प्रधानमंत्री की लोकप्रियता, संगठन के कार्यकर्ताओं का काम और संगठनों के प्रयास, सभी ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'

लगातार 17 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, 'इसमें सरकार के काम का अहम योगदान है, चाहे वह विकास का काम हो या जनकल्याण का। मैं इस खुशी के साथ जा रहा हूं कि लगातार 17 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी लोगों के दिलों में स्नेह और विश्वास है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य ने सड़क नेटवर्क, सिंचाई जल, पेयजल, बेहतर बिजली व्यवस्था और कृषि के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं।

मुझे गर्व है कि मेरी सरकार

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी सरकार ने पिछले वर्षों में जो काम किये हैं, उसी का परिणाम है कि मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य से एक समृद्ध और विकसित राज्य बन गया है। एक समय था जब सड़क, बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब मध्य प्रदेश ने सड़क नेटवर्क, सिंचाई जल, पेयजल, बेहतर बिजली व्यवस्था और कृषि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि शहरी और ग्रामीण विकास हो, मध्य प्रदेश की तस्वीर बदल गई है।

मध्य प्रदेश में कृषि विकास दर 18 प्लस

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि 'मध्य प्रदेश में कृषि विकास दर 18 प्लस, कभी-कभी 22 प्रतिशत तक रही है, जो अपने आप में दुनिया में एक रिकॉर्ड है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई मेडिकल कॉलेज बनाए गए। अब मध्य प्रदेश में लगभग 30 मेडिकल कॉलेज होंगे। उन्होंने एएनआई को बताया कि सांस्कृतिक पुनरुत्थान के भी अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। चाहे वह महाकाल महलोक हो, देवी लोक हो, राम राजा लोक हो, हनुमान लोक हो, संत रविदास जी का भव्य और विशाल मंदिर हो, रानी दुर्गावती का स्मारक हो; मुझे सिर्फ एक नहीं बल्कि कई काम करने में आनंद आता है और संतुष्टि महसूस होती है।'

यह भी पढ़ें: Loudspeaker Ban: मोहन यादव की पुलिस ने उतरवाए 27,000 लाउडस्पीकर; CM बनते ही दिया था कार्रवाई का निर्देश

यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच खेलते हुए 22 साल के युवक को पड़ा दिल का दौरा, कोई कुछ समझता उससे पहले ही हो गई मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।