पत्नी साधना संग शिवराज ने की मां नर्मदा की पूजा, बोले- भाई और मामा का रिश्ता स्थायी, पदों से इसका कोई संबंध नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अमरकंटक में अपनी पत्नी साधना सिंह संग मिलकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की और राज्य के कल्याण और विकास के लिए प्रार्थना की। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बचपन से नर्मदा मैया की गोद में पला-बढ़ा हूं। उन्होंने कहा कि राज्य के सेवक के नाते जनता से मेरा रिश्ता भाई और मामा का है।
यह भी पढ़ें: 'मै केंद्र में भी रहूंगा और राज्य में भी...', जेपी नड्डा से मिलने के बाद राजनीतिक भविष्य पर बोले शिवराजमैं बचपन से नर्मदा मैया की गोद में पला-बढ़ा हूँ और माँ की कृपा से ही लोकसेवा के कार्य किए हैं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 22, 2023
विधानसभा चुनाव से पहले मैंने माँ के चरणों में प्रार्थना की थी कि प्रदेश के विकास और जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए तथा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की योजनाओं के… pic.twitter.com/yiMJ0InzDR
चुनाव के दौरान जनता के बीच जाकर मैंने कई संकल्प व्यक्त किए थे। चाहे वह माता, पिता, बहन, किसान इत्यादि के संबंध में हो। जैसे यही पर हमने नर्मदा लोक बनने का तय किया था। यह तमाम संकल्प पूरे हो, नई सरकार इन संकल्पों को पूरा करेगी। मैं पूरी तरह से सहयोग करूंगा और जब जरूरत पड़ेगी तो सरकार को ध्यान भी दिलाऊंगा।