Move to Jagran APP

सिंगरौली: पिकनिक मनाने गए 3 डॉक्टर नदी में डूबे, 13 साल की बच्ची को बचाने के चक्कर में लगाई छलांग; 1 की गई जान

Singrauli doctors drowned लंघाडोल गोपद नदी में पिकनिक मनाने गए एनसीएल के 3 डॉक्टर समेत 5 लोगों का परिवार हादसे का शिकार हो गया। पिकनिक के दौरान रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुन्डा की 13 वर्ष की बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरते हुए गहरे पानी में चली गई जिसे बचाने गए डॉ प्रवीण मुंडा डॉ हरीश सिंह व डॉ डी जे बोरा भी डूबने लगे।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Mon, 25 Nov 2024 03:12 AM (IST)
Hero Image
Singrauli doctors drowned सिंगरौली की नदी में तीन डॉक्टर डूबे।
जेएनएन, सिंगरौली। सिंगरौली में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। लंघाडोल गोपद नदी में पिकनिक मनाने गए एनसीएल के 3 डॉक्टर समेत 5 लोगों का परिवार हादसे का शिकार हो गया। बता दें कि एनसीएल के तीन डॉक्टर व विजिलेंस विभाग के दो अधिकारीयों का परिवार रविवार को पिकनिक मनाने लघाडोल के गोपद नदी के देऊरदह घाट के किनारे आया हुआ था।

बच्ची को बचाने के चक्कर में डूबे

इनमें से रिटायर डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह पिता योगेंद्र सिंह, डॉ डी जे बोरा, विजिलेंस विभाग से सुनील कुमार पिता सुभाष कुमार एवं पी के भंडारी उर्फ प्रवीण कुमार शामिल थे। पिकनिक के दौरान रिटायर्ड डॉक्टर प्रवीण मुन्डा की 13 वर्ष की बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरते हुए गहरे पानी में चली गई, जिसे बचाने गए डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह व डॉ डी जे बोरा भी डूबने लगे।

बताते है कि सभी को मंदिर में मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, जिसमें डॉ मुंडा एवं डॉ बोरा को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं इस हादसे में नेहरू के डेंटल एचओडी डॉ हरीश सिंह की मौत हो गई। समाचार मिलने तक 13 वर्षीय बच्ची प्रेरणा की तलाश अब भी लगातार जारी है।

इनका कहना है 

  • डॉक्टर और एनसीएल के कर्मी पिकनिक मनाने गए थे
  •  बच्ची ट्यूब  के सहारे नदी में तैर रही थी अचानक तैरते-तैरते 13 वर्षी बच्ची बहाव की धारा में बहने लगी जिसे बचाने के लिए तीनों डॉक्टर नदी में कूद गए और खुद ही डूबने लगे स्थानीय लोगों के मदद से दो लोगों को बचा लिया गया परंतु एक डॉक्टर की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। 
  • वही अभी मौके पर रेस्क्यू टीम लगी हुई है घटनास्थल पर तथा सीधी एवं सिंगरौली  जिला प्रशासन मौजूद है वही रेस्क्यू टीम बच्ची को ढूंढने में लगातार प्रयास कर रही है।
-सिंगरौली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 

 शिवकुमार वर्मा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।