Move to Jagran APP

MPPSC Exam: ठंड में बिताई रात... छात्रों ने परीक्षा की तारीखों को लेकर खोला मोर्चा; एमपी लोक सेवा आयोग के सामने रखी ये मांग

MPPSC Exam मध्य प्रदेश सेवा परीक्षा-2023 के प्रारंभिक दौर में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के एक समूह ने मुख्य परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए इंदौर में एमपीपीएससी मुख्यालय के बाहर आंदोलन कर रहे हैं। सभी छात्र सर्द रात में अपनी मांगो को लेकर सड़क पर सोने को मजबूर दिखे ताकि उन्हें तैयारी के लिए अधिक समय मिल सके।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 06 Feb 2024 10:48 AM (IST)
Hero Image
इंदौर में MPPSC मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते अभ्यर्थी (फोटो-नईदुनिया)
पीटीआई, इंदौर। मध्य प्रदेश सेवा परीक्षा-2023 के प्रारंभिक दौर में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के एक समूह ने मुख्य परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाने की मांग करते हुए इंदौर में एमपीपीएससी मुख्यालय के बाहर आंदोलन कर रहे हैं। सभी छात्र सर्द रात में अपनी मांगो को लेकर सड़क पर सोने को मजबूर दिखे ताकि उन्हें तैयारी के लिए अधिक समय मिल सके। अभ्यर्थियों ने सोमवार दोपहर यहां मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया।

प्रदर्शनकारियों ने एमपीपीएससी मुख्यालय के सामने सड़क पर अपना बिस्तर बिछा दिया। उन्हें अलाव जलाकर और रात के दौरान भक्ति गीत गाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते देखा गया। प्रदर्शनकारियों ने एमपीपीएससी मुख्यालय के सामने सड़क पर अपना बिस्तर डालकर रात बिताई। छात्रों ने रात के समय अलाव जलाकर और भक्ति गीत गाकर खुद को गर्म रखने की कोशिश करते देखा गया।

मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए नहीं मिला पर्याप्त समय

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आकाश पाठक ने कहा, "राज्य सेवा परीक्षा 2023 (एमपीपीएससी द्वारा आयोजित) के प्रारंभिक दौर का परिणाम 18 जनवरी को घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा 11 से 16 मार्च तक निर्धारित की गई है। एमपीपीएससी ने हमें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया है।"

'तैयारी के लिए मिले कम से कम 90 दिन का समय'

आकाश पाठक ने कहा कि प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए कम से कम 90 दिन का समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी उनकी मांग नहीं मान लेते तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

18 जनवरी को घोषित हुआ था प्रारंभिक परीक्षा परिणाम

अधिकारियों के अनुसार, 18 जनवरी को घोषित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 के परिणाम में, लगभग 2 लाख उम्मीदवारों में से 5,589 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया था। राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं में 229 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें- MP: इंदौर में महिला के बात न करने से नाराज हुआ शख्स, गुस्से में फ्लैट में लगाई आग; CCTV में कैद हुई घटना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।