Move to Jagran APP

सुप्रीम कोर्ट के जज के बड़े भाई और भाभी सड़क दुर्घटना में घायल, गाय को बचाने की कोशिश में पलटी कार

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी के बड़े भाई और भाभी सड़क हादसे में घायल हो गए। म्याना पुलिस थाने के निरीक्षक संजीत मावई ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी कि हादसे के तुरंत बाद रवि माहेश्वरी उनकी पत्नी आशा देवी और ड्राइवर अमित शर्मा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर इंदौर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 02 Sep 2024 10:58 PM (IST)
Hero Image
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश के बड़े भाई और भाभी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।(फोटो सोर्स: जागरण)
पीटीआई, गुना। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी के बड़े भाई, भाभी और उनका ड्राइवर सड़क हादसे में घायल हो गए।  मध्य प्रदेश के गुना जिले में उनकी कार पलट गई।

इंदौर से ग्वालियर जा रहे थे तीनों

म्याना पुलिस थाने के निरीक्षक संजीत मावई ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी कि हादसे के तुरंत बाद रवि माहेश्वरी, उनकी पत्नी आशा देवी और ड्राइवर अमित शर्मा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर इंदौर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि वे खतरे से बाहर हैं। सभी लोग इंदौर से ग्वालियर जा रहे थे। जिस सड़क पर दुर्घटना हुई, वह बारिश के कारण गड्ढों से भरी हुई है।"

गाय को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने खो दी संतुलन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर शर्मा एक गाय को बचाने की कोशिश कर रहा थे, तभी उनकी कार एक गड्ढे में जा गिरी और पलट गई। गनीमत रही कि कार पानी से भरे गड्ढे में नहीं गिरी। गुना के कलेक्टर सतेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की।" सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जेके माहेश्वरी मुरैना के जौरा कस्बे से हैं।

यह भी पढ़ें: Hapur News: NH-9 पर एंबुलेंस और कार की भिड़ंत, एक की मौत, छह घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।