Move to Jagran APP

MP News: सरकारी स्‍कूल परिसर में शराब व मांसाहार की पार्टी करने पर शिक्षक निलंबित

सरकारी स्‍कूल के परिसर में आयोजित पार्टी में शराब व मांसाहारी भोजन परोसने के मामले में दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। मामला मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले का बताया जा रहा है।

By AgencyEdited By: Babita KashyapUpdated: Wed, 02 Nov 2022 12:15 PM (IST)
Hero Image
मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी में स्‍कूल में शराब और मांसाहार पार्टी करने के आरोप में शिक्षक निलंबित
शिवपुरी, एजेंसी। मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri, Madhya Pradesh) जिले में एक सरकारी स्‍कूल के परिसर में आयोजित पार्टी में शराब व मांसाहारी भोजन परोसने के मामले में स्‍कूल शिक्षक को सेवा आचरण नियमों के कथित उल्लंघन (violation of service conduct rules) के मामले में निलंबित कर दिया गया है। खनियाधाना प्रखंड के पोटा गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई इस पार्टी का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर वायरल हो गया था।

शिक्षक पर नशे में मारपीट का भी लगा आरोप

एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार स्‍कूल शिक्षक को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया था, हालांकि उसने इस बात का जिक्र नहीं किया कि पार्टी का अयोजन कहां किया गया था। इस मामले में एक ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि जब शिक्षक के नशे में होने और स्कूल में इस तरह की पार्टी आयोजित करने का वीडियो बना

रहे थे, उस समय उसने कुछ स्थानीय लोगों के साथ भी मारपीट की थी। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद ही शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है।

विस्तृत जांच के बाद कानूनी कार्रवाई

इस मामले में अधिकारी का कहना है कि शिक्षक का कृत्य सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करता है, उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी और पिछोर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई थी।

उनका कहना है कि स्कूल परिसर में नियमित रूप से इस तरह की पार्टियां आयोजित करने वाले शिक्षक के बारे में शिकायतें मिली थीं और हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो क्लिप सामने आया है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

माता-पिता की वार्षिक आय 8 लाख या अधिक, तो बच्चा पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं; मुद्दे पर याचिका खारिज

Amla Navami 2022: धन की देवी लक्ष्‍मी ने की थी आंवले की पूजा, फल में दो देवों का होता है वास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।