Bhopal News: युवा बाघ को पकड़ने में वन विभाग के छूटे पसीने, विशेषज्ञ भी हुए पस्त
मैनिट परिसर में घूम रहे बाघ को पकड़ने के लिए 15 दिन पहले बाघ के घुसने के बाद से उसकी सुरक्षा में 50 वन कर्मियों को तैनात किया गया है। पिंजरे के पास भी आ रहा है लेकिनवन विशेषज्ञ उसे पकड़ने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Babita KashyapUpdated: Sat, 15 Oct 2022 09:18 AM (IST)
भोपाल, जागरण आनलाइन डेस्क। वन्यजीव विशेषज्ञ भी मैनिट परिसर में घूम रहे बाघ के आगे पस्त हो गए हैं। बाघ के पैरों के निशान भी दिख रहे हैं और वह शिकार भी कर रहा है। पिंजरे के पास भी आ रहा है लेकिन इसके बावजूद भी वन विशेषज्ञ उसे पकड़ने और खदेड़ने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
अगर वह खुद अपना ठिकाना नहीं बदलता तो उसे पकड़ना ही एकमात्र उपाय है। जिसे लेकर काम चल रहा है। 15 दिन पहले बाघ के घुसने के बाद से उसकी सुरक्षा में 50 वन कर्मियों को तैनात किया गया है।
दो दिन पहले अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव विभाग शुभ रंजन सेन और डाक्टरों की एक टीम ने मैनिट परिसर में घूमने वाले इलाके को देख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई गई है।
बाघ के सामने वनकर्मी इस तरह हो रहे हैं पस्त
1- विशेषज्ञों के अनुसार कोई भी बाघ किसी भी नए इलाके में 15 दिन तक भ्रमण नहीं करता है।दो से तीन दिनों में ये अपना स्थान बदल लेता है, लेकिन यह नहीं बदल रहा है।2- दिन में यह झाड़ियों और घास के बीच छिप जाता है, इसलिए दिन में खोजने पर नहीं मिलता। नए बाघ यही करते हैं।3- यह एक युवा बाघ है, जिसकी आयु ढाई साल बताई गई है, ये अनुभव में भी कम है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।