जनशताब्दी एक्सप्रेस में Vistadome Coach का किराया तय, पारदर्शी कोच से शानदार दिखेगा बाहर का नजारा
Vistadome Coach आज से आप जनशताब्दी एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच में सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से प्रतिदिन शाम 540 बजे प्रस्थान करती है और रात करीब 11 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचाती है। पहले विस्टाडोम कोच की सेवा 14 अगस्त से शुरू होनी थी।
By Babita KashyapEdited By: Updated: Tue, 16 Aug 2022 10:51 AM (IST)
भोपाल, जागरण आनलाइन डेस्क। जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) में विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) का किराया तय कर दिया गया है। इस कोच में रानी कमलापति से जबलपुर (Rani Kamlapati to Jabalpur) के बीच का किराया 1390 रुपये होगा। वहीं, पहले स्टेशन से सवार हुए यात्रियों को होशंगाबाद जाने के लिए 690 रुपये का भुगतान करना होगा।
यह कोच मंगलवार यानि आज शाम से शुरू होने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में लगाया जाएगा। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station)से प्रतिदिन शाम 5:40 बजे प्रस्थान करती है और रात करीब 11 बजे जबलपुर स्टेशन (Jabalpur Railway Station) पहुंचाती है।
कैसे खरीदें टिकट इसमें ये कोच जोड़ा जा रहा है जो ट्रेन के पिछले हिस्से में लगाया जाएगा। इस कोच में यात्रा करने के इच्छुक आम यात्री रेलवे के टिकट काउंटरों और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के पोर्टल (IRCTC Portal) और मोबाइल एप (IRCTC Mobile App) से ऑनलाइन टिकट ( Buy Online Ticket) खरीद सकते हैं।
राज्य की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) आज शाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) से इसे झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय मौजूद रहेंगे।आधुनिक सुविधाओं से लैस विस्टाडोम कोच
पारदर्शी कोच से शानदार दिखेगा नजारा आपको बता दें कि पहले विस्टाडोम कोच की सेवा 14 अगस्त से शुरू होनी थी, जिसे अंतिम समय में रेलवे और पर्यटन विभाग ने बदल दिया। यह कोच आधुनिक सुविधाओं से लैस है। कोच की 75 प्रतिशत दीवारें पारदर्शी कांच की बनी हैं, इसलिए कोच से नजारा शानदार होगा।इसमें लगे सॉकेट घुमावदार हैं, जो 180 डिग्री के कोण तक घूम सकते हैं। कोच की छत का करीब 25 फीसदी हिस्सा भी पारदर्शी कांच का है।
विस्टाडोम कोच की किराया सूची (रानी कमलापति स्टेशन से)स्टेशन-----------किराया (रुपये में)जबलपुर--------1390गाडरवाड़ा--------1020नरसिंहपुर--------1150होशगाबाद--------690इटारसी --------705पिपरिया--------870श्रीधाम --------1230मदन महल--------1365
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।