Move to Jagran APP

MP News: नर्मदा में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, बेटे को बचाने की कोशिश में मां और बहन ने भी गंवाई जान

MP News मध्य प्रदेश के खरगौन में नर्मदा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मां और बेटी का शव निकाल लिया गया है जबकि बेटे के शव की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं के शवों को महेश्वर अस्पातल भेजा गया।

By Jagran News Edited By: Sonu Gupta Updated: Wed, 31 Jul 2024 06:35 PM (IST)
Hero Image
मध्य प्रदेश के महेश्वर में नर्मदा में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत।
जागरण न्यूज नेटवर्क, खरगौन। मध्य प्रदेश के खरगौन में नर्मदा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। डूबने वालों में एक महिला और उसके बेटा और बेटी शामिल हैं। दरअसल, महेश्वर के मंडाल खोर घाट में स्नान के दौरान 18 वर्षीय बेटा विक्रम नदी में डूबने लगा। इस दौरान उसको बचाने के लिए मां और उसकी बहन भी नदी में उतर गई।

नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत

वहीं, तीनों को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण तीनों ही नदी में डूब गए। इस हादसे के बाद मां और बेटी का शव निकाल लिया गया है, जबकि बेटे के शव की तलाश की जा रही है।  इंदौर के अरविंदो सांवेर रोड ई-सेक्टर के रहने वाले राजपूत परिवार के पांच लोग महेश्वर घूमने आए हुए थे।

बचाने के लिए मां और बहन गहरे पानी में पहुंचे

वहीं, बुधवार सुबह करीब 11 बजे सभी महेश्वर पहुंचने के बाद एकांत मंडाल खोर घाट में नर्मदा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान 18 वर्षीय विक्रम राजपूत डूबने लगा, जिसको देखकर मां 45 वर्षिय उर्मिला राजपूत और बहन 25 वर्षीय मोहिनी हाथ पकड़ कर बचाने की कोशिश करने लगीं। बचाने की कोशिश में तीन गहरे पानी में पहुंच गए, लेकिन तैरना नहीं आने के कारण तीनों की डूबने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः

Puja Khedkar: पूजा खेडकर से छिनी अफसरी, UPSC ने रद की उम्‍मीदवारी; सरकारी नौकरी के लिए हुईं अयोग्‍य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।