Tikamgarh: प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोंकझोंक, युवक ने महिला टीआई को सरेआम जड़ा थप्पड़
Tikamgarh News टीकमगढ़ के दरगुवां गांव में एक युवक की मौत होने पर ग्रामीणों ने बवाल कर दिया। इस बीच पुलिस से चल रही नोकझोंक के बीच युवक ने महिला टीआई को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। अब गांव में पुलिस तैनात है और तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पढ़ें क्या है पूरी घटना।
जेएनएन, टीकमगढ़। बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव में एक युवक ने टीआई अनुमेहा गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। बताया गया कि एक्सीडेंट में एक युवक की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी तो मौके पर चार घंटे देरी से पहुंची, जहां पर गांव के लोग भड़क गए और फिर लोगों ने जाम लगा दिया।
समझाईश देने के दौरान पहले टीआई अनुमेहा गुप्ता ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। ऐसे में नाराज लोगों ने नारेबाजी करते हुए टीआई को एक थप्पड़ जड़ दिए। अब पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला?
दरअसल, दरगुवां ग्राम पंचायत के कंचनपुरा गांव निवासी किसान गोकुल लोधी(45) बीती रात घर से खेत पर जाने के लिए निकला था, लेकिन सोमवार को सुबह करीब 6 बजे उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने स्वजनों को सूचना दी और गांव के लोग वहां पर एकत्र हो गए। वहीं गांव के लोगों ने बड़ागांव धसान थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मामला बुडेरा थाना का होने की बात कहते हुए ग्रामीणों को वापस कर दिया। इसी बीच नाराज ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरु कर दिया और पुलिस-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरु कर दी।देर से पहुंचने पर भड़के ग्रामीण
दरगुवां रोड पर जाम की सूचना पाकर सुबह करीब साढ़े 10 बजे टीआई अनुमेहा गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं। इससे गांव के लोग भड़क गए और चार घंटे बाद पुलिस को आता देख लोगों ने विरोध शुरु कर दिया। इस दौरान लोगों ने टीआई से कहा कि पहले बुडेरा थाना लगता था तो सुनवाई जल्द होती थी। अब बड़ागांव में सुनवाई नहीं होती। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप लगाए।इसी बीच एक युवक ने टीआई अनुमेहा गुप्ता से बातचीत की तो युवक को टीआई ने थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद लोग भड़क गए और लोगों ने चिल्लाना शुरु किया। इस दौरान एक युवक ने टीआई अनुमेहा गुप्ता को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद अन्य पुलिस के जवान दौड़े और वहां पर भगदड़ मच गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।