मध्य प्रदेश: रीवा में मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हुआ ट्रेनी प्लेन, पायलट की मौत; इंटर्न घायल
मध्य प्रदेश के रीवा में ट्रेनी प्लेन क्रैश हुआ है। हादसे में पायलट की मौत हो गई है। ये हादसा उमरी गांव का बताया जा रहा है। हादसे में एक इंटर्न भी घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। (फोटो- एएनआई)
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Fri, 06 Jan 2023 09:56 AM (IST)
भोपाल, एजेंसी। मध्य प्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ट्रेनी प्लेन हादसे का शिकार हो गया है। प्लेन क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि इंटर्न गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंदिर की गुंबद से टकराया प्लेन
बताया जा रहा है कि ये प्लेन हादसा चोरहटा थाना इलाके के उमरी गांव में हुआ है। खबर के मुताबिक, बीती रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रेनी प्लेन एक मंदिर की गुंबद से टकरा गया, जिस वजह से ये हादसा हो गया। प्लेन टकराते ही इसमें आग लग गई। हादसे में सीनियर पायलट की मौत हो गई है। वहीं, घायल इंटर्न का इलाज जारी है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।
कोहरे की वजह से हुआ हादसा!
हादसे की असल वजह का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है। मृतक पायलट का नाम कैप्टन विमल कुमार (54) था। छात्र सोनू यादव (22) ट्रेनिंग ले रहा था।Madhya Pradesh | A pilot died while another was injured after a plane crashed into a temple in Rewa district during the training: Rewa SP Navneet Bhasin pic.twitter.com/KumJTAlALs
— ANI (@ANI) January 6, 2023
निजी कंपनी का है प्लेन
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि रीवा हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदला जा रहा है। निजी कंपनी कई सालों से विमान प्रशिक्षण कर रही है। पुलिस को उमरी गांव में प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली थी। वहीं, रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान प्लेन मंदिर से टकरा गया था। हादसे में पायलट की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुआ है।ये भी पढ़ें:चमचमाते एक्सप्रेस-वे, विश्वस्तरीय रेलवे और आधुनिक एयरपोर्ट नए साल में बनाएंगे सफर सुहानाFact Check: जोधपुर के अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर्स के बीच कहासुनी का यह वीडियो 2017 का है, चंडीगढ़ के नाम पर भ्रामक दावे से वायरल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।