Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

MP Heavy Rain: बारिश के पानी में डूबी रेल की पटरियां, ट्रैकमैन दिखा रहे रास्ता; वायरल हुआ वीडियो

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भारी बारिश के बाद घरों के साथ ही स्लीमनाबाद व डुंडी स्टेशन के बीच इमलिया रेल फाटक में रेलवे ट्रैक में पानी भर गया। इससे ट्रेनों को निकलने में परेशानी हो रही है। हादसे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने ट्रैकमैनों को तैनात किया। पानी में डूबी रेल पटरी पर वे आगे-आगे चले तब ट्रेनों को बढ़ाया गया।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 26 Jul 2024 05:20 AM (IST)
Hero Image
बारिश के पानी में डूबी रेल की पटरियां, ट्रैकमैन पानी में दिखा रहे रास्ता

जेएनएन कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चार दिनों से लगातार वर्षा से हुए जलभराव का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा। बुधवार को कटनी-जबलपुर रेलखंड के स्लीमनाबाद और डुंडी स्टेशन के बीच इमलिया रेल फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया।

हादसे की आशंका को देखते हुए रेलवे ने ट्रैकमैनों को तैनात किया। पानी में डूबी रेल पटरी पर वे आगे-आगे चले, तब ट्रेनों को बढ़ाया गया। गेट के पास ही पुलिया है। वर्षा का पानी इसके ऊपर से रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया था।

वर्षा बंद होने के बाद गुरुवार दोपहर तीन बजे के बाद पटरियों से पानी उतरा। इसके बाद ही रेल यातायात सामान्य हो पाया। रेलवे ने इमलिया गेट के पास कर्मचारियों को तैनात कर रखा है, जो ट्रैक पर नजर रखे हुए हैं।