शादी के दिन पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, लॉकअप में हुई दूल्हे की संदिग्ध मौत; परिजनों ने जनसुनवाई में किया हंगामा
मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने कलेक्टर कार्यालय में जमकर हमला किया। इस दौरान एक-दो महिला ने अपने कपड़े भी फाड़ लिए। एक महिला ने अपना सिर जमीन पर पटक लिया जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। हालांकि अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मानीं।
जागरण न्यूज नेटवर्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश का माहौल है। दरअसल, म्याना थाना क्षेत्र के भिड़रा गांव में दो माह पहले हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने एक पारदी समुदाय के युवक को हिरासत मे लिया था, जिसकी रविवार रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।
पारदी समुदाय में आक्रोश
इस मामले में आक्रोशित पारदी समुदाय की कई महिलाएं मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में पहुंचीं और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान एक-दो महिला ने अपने कपड़े भी फाड़ लिए। एक महिला ने अपना सिर जमीन पर पटक लिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। हालांकि, अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानीं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीलाखेड़ी के रहने वाले देवा पारदी की बरात गुना शहर के गोकुल सिंह चक पर आने वाली थी। हालांकि, इससे पहले ही रविवार को पुलिस देवा और उसके चाचा गंगाराम को एक पुराने मामले में हिरासत में ले लिया और हवालात में बंद कर दिया। इस दौरान युवक की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद पुलिस युवक की शव को लेकर जब अस्पताल पहुंची तो वहां जमकर हंगामा हुआ।पुलिस हिरासत में मौत के बाद युवक की होने वाली पत्नी और उसकी चाची अस्पताल परिसर में आत्मदाह करने कोशिश भी की। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाकर महिला को दूर कर दिया। यह भी पढ़ेंः
Kolhapur Mosque: असदुद्दीन ओवैसी को फिर याद आया '6 दिसंबर', मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना को बताया आतंकी हमला
US Election 2024: ट्रंप पर हुए हमले के बाद पहली बार सामने आए राष्ट्रपति बाइडन, डेमोक्रेट के इस अपील को किया खारिज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।