MP News: चोरी के शक में दो किशोरों को उल्टा लटकाकर पीटा और मिर्ची का धुआं छोड़ किया प्रताड़ित; पुलिस ने लिया एक्शन
पांढुर्णा जिले में चोरी के शक में दो किशोरों को उल्टा लटकाकर पीटा गया। इतना ही नहीं उन पर मिर्ची का धुआं छोड़कर उन्हें प्रताड़ित भी किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपित ओमकार ब्रह्मे निखिल कलम्बे और सुरेंद्र बनवाकर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जागरण ब्यूरो, पांढुर्णा (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में चोरी के शक में दो किशोरों को उल्टा लटकाकर पीटने और मिर्ची का धुआं छोड़कर प्रताड़ित करने की अमानवीय घटना सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को घटित इस अपराध से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। पीड़ितों ने स्वजन के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।वहीं, मामले को लेकर एक पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ साइकिल से गुजरी चौक निवासी ओमकार ब्रह्मे को दही के पैसे देने गया था। इस दौरान ओमकार और मोहगांव में रहने वाले दो लोगों ने उन्हें रोककर आरोप लगाया कि तुम लोग घूमकर चोरी करते हो। इसके बाद उन्होंने दोनों को जबरदस्ती बड़ी पुलिया के पास ले जाकर उनके साथ मारपीट की और पैर में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया।
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उनके चेहरे पर मिर्ची का धुआं छोड़कर भी उन्हें प्रताड़ित किया गया। दोनों के हाथों पर रस्सी की रगड़ है और गाल-हाथ में मारपीट करने के चोट के निशान हैं। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपित ओमकार ब्रह्मे, निखिल कलम्बे और सुरेंद्र बनवाकर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मंदिर में घुसकर युवकों ने तोड़ी देव प्रतिमा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव नगर पालिका में सोमवार को दो युवकों द्वारा श्री गणेश मंदिर में भगवान की प्रतिमा खंडित करने के बाद तनावपूर्ण माहौल बन गया। घटना के विरोध में नगर का बाजार बंद हो गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में पूर्व विधायक और भाजपा नेता नत्थन शाह भी शामिल रहे। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पांच थानों का बल जुन्नारदेव भेजा है।
जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने आरोपित 36 वर्षीय तौफीक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपित फरार है। वहीं, इस घटना के बाद जामा मस्जिद कमेटी के सदर गौहर जमाल शाह ने एसडीएम को पत्र लिख कर इस घटना की कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही आरोपितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश में महिला ने ठेले पर बच्चे को दिया जन्म, नवजात की मौत; अधिकारियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।