MP News: 'आपने मुख्यमंत्री का दम दुनिया को दिखा दिया', उपराष्ट्रपति धनखड़ ने की CM मोहन यादव के कामों की तारीफ
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मध्य प्रदेश के डिंडोरी शहर में ‘विश्व सिकल सेल दिवस’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान धनखड़ ने बुधवार को सभी से सिकल सेल रोग के उन्मूलन के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। धनखड़ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की राज्य में धार्मिक और अन्य स्थानों पर लाउडस्पीकरों के उपयोग को प्रतिबंधित करने जैसे साहसिक निर्णय लेने को लेकर प्रशंसा की।
भोपाल, जागरण न्यूज नेटवर्क। मध्यप्रदेश के जनजाति बाहुल्य जिला डिंडौरी में बुधवार को विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर डिंडौरी में आयोजित कार्यक्रम का महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ जी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव की सराहना में बोले उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ कर संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बड़ी खुशी और प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री जी ने पहली मुलाकात में ही दो-तीन बातों की ओर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि एक बात सिकल सेल उन्मूलन की थी और दूसरी बात ट्राइबल के विकास की थी।पहली कैबिनेट मीटिंग में जो मुख्यमंत्री जबलपुर स्थान चुनता है और निर्णय लेता है कि लाउड स्पीकर कहां बजेगा और कहां नहीं बजेगा, उस मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहना है। उनका दूसरा निर्णय अत्यंत प्रभावी है। लोग कहते है 'हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या।' उन्होंने कहा कि आपने माननीय मुख्यमंत्री का दम दुनिया को दिखा दिया। देश का एक मात्र भू-भाग है, जो इतनी पराकाष्ठा पर गया है। मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, मुझ से ज्यादा आप लोग जानते हैं।
जनजातीय परंपरा से किया उपराष्ट्रपति का अभिनंदन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का डिंडौरी जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय परंपरा के अनुरूप स्वागत व अभिनंदन कर उन्हें जीआई टैग प्राप्त गोंड पेंटिंग भेंट की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।