Namibian leopards: खुले जंगल में अभी तक क्यों नहीं छोड़े गए नामीबियाई चीते? PM मोदी ने पिछले साल छोड़े थे चीते
पिछले साल लाए गए 8 नामीबीयाई चीतों को खुले जंगल में छोड़ने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। टास्क फोर्स के अधिकारियों के द्वारा दौरा करने के बाद और चीतों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए ही उनको खुले जंगल में छोड़ने का फैसला लिया जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 15 Feb 2023 09:17 AM (IST)
श्योपुर, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकी देश नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे। जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही इन चीतों को विशेष तौर पर बनाए गए बाड़ों में छोड़ा था। हालांकि पहले उन्हें खुले जंगल में छोड़े जाने की खबर सामने आ रही थी। लेकिन फिलहाल उन चीतों को खुले जंगल में छोड़ने को लेकर कोई भी निर्णय नहीं हुआ है।
चीतों को खुले जंगल में छोड़ने के लिए नहीं हुआ फैसला
टास्क फोर्स के सदस्य और विशेषज्ञों का दल कूनो नेशनल पार्क का दौरा करने के बाद ही कोई फैसला करेगा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की बैठक की गई थी। जिसमें पीसीसीएचएस चौहान ने बताया कि नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़ने को लेकर अभी कोई भी निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि पांच चीतो को जंगल में छोड़ा जाएगा लेकिन अभी यह तय नहीं हुआ है कि उन्हें कब छोड़ा जाएगा।
चीतों के स्वास्थ्य को देखते हुए ही होगा फैसला
उन्होंने कहा कि अभी तक तय कार्यक्रम के मुताबिक ही फरवरी के अंतिम सप्ताह में अधिकारी कूनो का दौरा करेंगे। टास्क फोर्स के अधिकारियों के द्वारा दौरा करने के बाद और चीतों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए ही उनको खुले जंगल में छोड़ने का फैसला लिया जाएगा। पहले पांच चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा।दक्षिण अफ्रीका से लाए जाएंगे 12 चीते
नामीबिया से लाए गए 8 चीतों के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को चीते आएंगे। हालांकि टीम ने उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण पूरी तरह से कर लिया है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की टीम ने कल एक वर्चुअल बैठक भी आयोजित की थी। बैठक के दौरान आईजी अमित मलिक ने दक्षिण अफ्रीका से लाए जाने वाले 12 चीतों को लेकर क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ने और और उनकी मॉनिटरिंग को लेकर चर्चा की थी।
7 नर और 5 मादा चीतें आएंगे
डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से कूनों में 12 चीते लाए जाएंगे पहले की ही तरह चीतों को लाए जाने का रूट रहेगा साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम ने पूरी तैयारी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका से 18 फरवरी को आ रहे 12 सीटों में से 7 नर और 5 मादाएं शामिल होंगी। इन सभी को भारतीय वायुसेना के विमान से लाया जाएगा।यह भी पढे़: Fact Check: CAA और एनआरसी को लागू करने का दावा गलत, अधिसूचित होने के बाद भी लागू नहीं किया जा सका है CAA
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।