Shardiya Navratri 2022: नवरात्र के साथ ही रियल स्टेट कारोबार में उछाल, रजिस्ट्री करवाने की मची होड़
Shardiya Navratri 2022 शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही रियल स्टेट कारोबार में रौनक लौट आयी है। रोजाना 60 से 70 रजिस्ट्रियां ही होती थीं जबकि नवरात्र के पहले ही दिन पूरे 150 स्लॉट बुक हो चुके हैं।
By JagranEdited By: Babita KashyapUpdated: Mon, 26 Sep 2022 10:25 AM (IST)
रायपुर, जागरण आनलाइन डेस्क। Shardiya Navratri 2022: 26 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही रियल एस्टेट कारोबार (Real estate business) में तेजी आने की उम्मीद है। पिछले 15 दिनों से पितृ पक्ष (Pitru Paksha) के दौरान जमीन की खरीद-फरोख्त में मंदी थी।
इस दौरान यहां रोजाना 60 से 70 रजिस्ट्रियां ही होती थीं, जबकि नवरात्र के पहले ही दिन पूरे 150 स्लॉट बुक हो चुके हैं। अब विभाग नवरात्र में अच्छे राजस्व का अनुमान लगा रहा है।
पिछले माह हड़ताल के बाद विभाग अपने लक्ष्य में पिछड़ रहा था। अब दिवाली (Diwali 2022) तक रजिस्ट्री (Registry) बढ़ने के साथ रियल स्टेट में उछाल आने की संभावना है। सैकड़ों लोग रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए बुकिंग करवा चुके हैं।
शहर में कई ऐसे छोटे-बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट हैं, जहां हर तरह के मकान और फ्लैट बिक्री के लिए तैयार हैं। ऐसे घरों की काफी मांग है, जिनका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ग्राहक इन्हें जल्द खरीद कर गृह प्रवेश कर सकते हैं।
अवैध प्लाटिंग बंद होने से रेरा परियोजनाओं में उछाल
कलेक्टर के आदेश के बाद अब तक 800 अवैध भूखंडों (Illegal Plots) को खसरा से रोका जा चुका है। वहीं, अवैध प्लाटिंग बंद होने से अब टीएनसी और रेरा (RERA) स्वीकृत परियोजनाओं को जीवनदान मिलेगा। ग्राहक अब वैध प्रोजेक्ट में ही जमीन खरीदेंगे। जिससे उन्हें घर बनाने के बाद सभी जरूरी सुविधाएं मिल सकेंगी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।