Move to Jagran APP

MP News: मां और मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या, पुलिस कंट्रल रूम के सामने खून से लथपथ मिला शव

मध्य प्रदेश के सागर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से दहशत फैल गई। जिन लोगों की हत्या की गई उनमें दो बच्चियां और मां शामिल है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी ने देर रात तक दबिश की। अधिकारी ने बताया पीड़ितों का शव मंगलवार रात सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेपाल पैलेस इलाके में स्थित उनके घर पर खून से लथपथ मिला।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Wed, 31 Jul 2024 11:43 AM (IST)
Hero Image
रसोई में मिला मां और बेटी का शव (फाइल फोटो)
पीटीआई, सागर। मध्य प्रदेश के सागर शहर में एक 32 साल की महिला और उसकी दो नाबालिग बेटियां अपने आवास पर मृत पाई गईं,पुलिस को संदेह है कि यह हत्या का मामला है। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया, पीड़ितों का शव मंगलवार रात सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेपाल पैलेस इलाके में स्थित उनके घर पर खून से लथपथ पाया गया।

मृतकों की पहचान वंदना और दो बेटियां अवंतिका और अनविका के रूप में हुई है। दोनों बेटियों की उम्र 8 और तीन साल है।

रसोई में पड़ा मिला शव

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'वंदना अपने पति विशेष पटेल और उनकी दो बेटियों के साथ नेपाल पैलेस इलाके में रहती थी। मंगलवार की रात, वंदना और उनकी एक बेटी के शव रसोई में पड़े मिले, जबकि छोटी बेटी के शव बेडरूम में मिले।'

घटना के समय सास कहां थी?

मकान में महिला, दो बेटियों और पति के अलावा उसकी सास भी रहती थी। सास घटना के समय अपनी बेटी की ससुराल में थी। वहीं देवर दमोह में सरकारी नौकरी करता है। मृतका का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कंप्यूटर आपरेटर है।

शख्स ने दो बच्चों सहित की पत्नी की हत्या

कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के सतना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद इलाके में एक शख्स ने अपने दो बच्चों सहित अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: Jabalpur News: अस्पताल परिसर में मानसिक विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म, कई दिनों से नजर गढ़ाए था आरोपी

यह भी पढ़ें: MP News: डिंडौरी में तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास, कुरकुरे देने के बहाने आरोपी ने वारदात को दिया अंजाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।