MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में कड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने दो माॅल और एक स्टोर भी कराए बंद
MP News बुधवार को दूसरे दिन एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने दो माल व एक स्टोर्स को तीन दिन के लिए बंद करा दिया है। इनमें इंदौर-इच्छापुर मार्ग स्थित पाकीजा माल कमल टाकीज तिराहा स्थित ओम माल और गांधी चौक स्थित प्रियंका स्टोर्स शामिल हैं। तीनों जगह अग्निशमन यंत्र नहीं पाए गए। साथ ही फायर सेफ्टी स्प्रिंकलर पर्याप्त मात्रा में पानी व सुरक्षा के अन्य संसाधन भी नहीं मिले।
डिजिटल डेस्क, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आग बुझाने वाले यंत्र और सिस्टम में लापरवाही बरत कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे शहर के माॅल और बड़े स्टोर्स के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुधवार को दूसरे दिन एसडीएम पल्लवी पुराणिक ने दो माल व एक स्टोर्स को तीन दिन के लिए बंद करा दिया है। इनमें इंदौर-इच्छापुर मार्ग स्थित पाकीजा माल, कमल टाकीज तिराहा स्थित ओम माल और गांधी चौक स्थित प्रियंका स्टोर्स शामिल हैं। तीनों जगह अग्निशमन यंत्र नहीं पाए गए। साथ ही फायर सेफ्टी स्प्रिंकलर, पर्याप्त मात्रा में पानी व सुरक्षा के अन्य संसाधन भी नहीं मिले।
यह भी पढ़ें- चीतल का शिकार करने वाले आरोपी को एक वर्ष सश्रम कारावास की सजा, दो हजार रुपये का भी लगा जुर्माना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।