Madhya Pradesh: देवास में दलित युवक की पिटाई, आरोपितों ने रगड़वाई नाक; Video वायरल
मध्य प्रदेश के देवास जिले में उज्जैन के एक दलित युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोपितों ने युवक से पैर पकड़वाए और नाक रगड़वाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। देवास की बीएनपी थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी शुभम राजपूत समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
डिजिटल डेस्क, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में उज्जैन के एक दलित युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोपितों ने युवक से पैर पकड़वाए और नाक रगड़वाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
देवास की बीएनपी थाना पुलिस ने इस मामले में सात आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही घटना में शामिल मुख्य आरोपी शुभम राजपूत समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
पीड़ित को पार्टी में ले गया था आरोपी
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि उज्जैन के चंदेसरा गांव के रहने वाले राम सिंह आठ फरवरी को अपने दोस्त शुभम राजपूत के साथ देवास आया था। शुभम ने पीड़ित युवक को बताया था कि उसके दोस्त की जन्मदिन की पार्टी है और फिर शुभम पीड़ित युवक को लेकर बाईपास स्थित ढाबे पर पार्टी में पहुंचे, शुभम के दोस्त मौजूद थे।पीड़ित युवक से रगड़वाई गई नाक
पीड़ित युवक राम सिंह के अनुसार, शुभम से उसका रुपयों के लेकर पुराना विवाद चल रहा था। जमीन की दलाली के कुछ रुपये बकाया थे, जिसे लेकर शुभम से बहस और फिर विवाद हुआ। इसके बाद शुभम के दोस्तों ने पीड़ित युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित से पैर पड़वाए, नाक रगड़वाई और इसका वीडियो भी बनाया।