MP News: देवास में पिता की मौत पर रातभर बिलखता रहा छात्र, सुबह उठकर दी परीक्षा; फिर किया अंतिम संस्कार
मध्य प्रदेश के देवास में नगर निगम संपत्ति कर विभाग में काम करने वाले 50 वर्षीय जगदीश सोलंकी का बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पिता की असमय मौत पर पुत्र देवेंद्र सोलंकी रात भर बिलखता रहा। File Photo
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Thu, 02 Mar 2023 09:50 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में नगर निगम संपत्ति कर विभाग में काम करने वाले 50 वर्षीय जगदीश सोलंकी का बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पिता की असमय मौत पर पुत्र देवेंद्र सोलंकी रात भर बिलखता रहा।
पिता की मौत के बाद छात्र ने दी परीक्षा
माउंट हायर सेकंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा के गणित संकाय के छात्र देवेंद्र का गुरुवार सुबह हिंदी का पेपर था। परिवार ने ढांढस बंधाया, पेपर देना जरूरी बताया। स्वजनों ने कहा कि तुम्हारे पेपर देकर आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा। फिर, देवेंद्र ने हिंदी का पेपर दिया और वहां से आकर पिता का अंतिम संस्कार किया।
परीक्षा के बाद छात्र ने किया अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार में स्कूली छात्र भी मुक्तिधाम पहुंचे और देवेंद्र को ढांढस बंधाया। देवेंद्र के इस जज्बे की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। उसके घर में मां और चार बहनें हैं। देवेंद्र ने बताया कि पिता का सपना था कि मैं पढ़ता-लिखता रहूं, जिससे मेरा भविष्य संवरे। इसी ख्याल ने मुझे पेपर देने को प्रेरित किया। आगे जो भी पेपर होंगे, वे भी देकर पिता के सपने को साकार करूंगा।बता दें कि गुरुवार से ही प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।