Move to Jagran APP

सगाई के लिए जा रहा था परिवार, रास्ते में गाड़ी के ऊपर रखा सूटकेस पार; लाखों का सामान चोरी

Dewas News बेटी की सगाई के लिए यूपी से महाराष्ट्र जा रहे एक परिवार की गाड़ी से चोरों ने रास्ते में कीमती सामान पार कर दिया। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोरों ने गाड़ी के ऊपर रखे सूटकेस गायब कर दिए जिसमें लाखों की नकदी और कीमती सामान रखे हुए थे। यात्रियों को थोड़ी दूर जाकर घटना का पता चला जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 24 Nov 2024 08:36 PM (IST)
Hero Image
परिवार कानपुर से इगतपुरी सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। (File Image)
जेएनएन, देवास। बेटी की सगाई करने के लिए कानपुर (उप्र ) से इगतपुरी (महाराष्ट्र) जा रहे परिवार के वाहन की छत पर बंधे सूटकेस आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलमा क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने गायब कर दिए। वारदात शनिवार रात हुई। बीएनपी पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जहां वारदात हुई, उसके आसपास पेट्रोल पंप व अन्य प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार फरियादी शशिकुमार वाजपेयी निवासी किदवई नगर, कानपुर अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ किराए के ट्रैवलर वाहन से इगतपुरी जा रहे थे। रास्ते में देवास जिले के कलमा फाटा क्षेत्र से लेकर देवास के समीप बिलावली के बीच अज्ञात चोरों ने वाहन के ऊपर बंधे तीन बड़े सूटकेस चुरा लिए।

सूटकेस में था लाखों का सामान

सूटकेस के अंदर करीब डेढ़ से पौन दो लाख रुपये नकद, जेवर, ब्रांडेड कपड़े भरे हुए थे। देवास के समीप आकर परिवार को सूटकेस चोरी होने का पता चला। इसके बाद बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपित पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है, उधर पीड़ित परिवार महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गया।

जांच अधिकारी एसआई जीएस यादव ने बताया कि ट्रैवलर वाहन एक पेट्रोल पंप पर रुका था। आशंका है कि वहां से कोई वाहन में चढ़ गया होगा और आगे जाकर वारदात कर दी। थाना टीआई अमित सोलंकी ने बताया कि जांच में दो टीमों को लगाया गया है। जल्द ही कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।

देवास से मक्सी के बीच आए दिन हो रही वारदात

एबी रोड पर देवास के मक्सी के बीच चलते व खड़े वाहनों से कटिंग करके सामान चुराने वाले लंबे समय से सक्रिय हैं। पिछले दो माह में करीब आधा दर्जन प्रकरण बीएनपी व टोंकखुर्द थाने में दर्ज हो चुके हैं। इनमें से एक का भी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। देवास से मक्सी की बीच की दूरी 35 किमी है। इसमें से लगभग 30 किमी हिस्सा देवास जिले के बीएनपी, टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

ये भी पढ़ें- थार ली तो काबू नहीं कर पाया खुशी, एक के बाद एक कर डाले हवाई फायर; वीडियो हुआ वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।