Bhojshala Survey: भोजशाला के गर्भगृह में सर्वे के बाद हो सकती है खोदाई; 10 से 12 फीट के खोदे गए गड्ढे
मध्य प्रदेश के धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एएसआई द्वारा किए जा रहे सर्वे के आठवें दिन शुक्रवार को दो नए विशेषज्ञ फोटोग्राफर भी टीम के साथ जुड़े। उन्होंने पुरातन आकृति और शिलालेखों की फोटोग्राफी की जिसकी प्राचीनता का सटीक विश्लेषण किया जाएगा। उधर टीम ने भोजशाला के गर्भगृह में सर्वे के दौरान ग्राउंट पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक का उपयोग भी किया।
राज्य ब्यूरो, धार। मध्य प्रदेश के धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एएसआई द्वारा किए जा रहे सर्वे के आठवें दिन शुक्रवार को दो नए विशेषज्ञ फोटोग्राफर भी टीम के साथ जुड़े। उन्होंने पुरातन आकृति और शिलालेखों की फोटोग्राफी की, जिसकी प्राचीनता का सटीक विश्लेषण किया जाएगा।
उधर, टीम ने भोजशाला के गर्भगृह में सर्वे के दौरान ग्राउंट पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) तकनीक का उपयोग भी किया। माना जा रहा है कि टीम भोजशाला के गर्भगृह में भी खोदाई कर सकती है। बता दें, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर 22 मार्च से भोजशाला में एएसआई की टीम सर्वे कर रही है।
हिंदुओं के मुताबिक भोजशाला सरस्वती देवी का मंदिर
हिंदुओं के मुताबिक भोजशाला सरस्वती देवी का मंदिर है। सदियों पहले मुसलमानों ने इसकी पवित्रता भंग करते हुए यहां मौलाना कमालुद्दीन की मजार बनाई थी और अंग्रेज अधिकारी वहां लगी वाग्देवी की मूर्ति को लंदन ले गए थे। भोजशाला के बाहरी परिसर में तीन स्थानों पर खोदाई का काम शुक्रवार को भी जारी रहा। यहां 10 से 12 फीट के गड्ढे खोदे जा चुके हैं।खोदाई के दौरान टीम को अवशेष प्राप्त हुए
खोदाई के दौरान टीम को कुछ अवशेष प्राप्त हुए हैं। इनकी फोटोग्राफी करने के साथ ही प्राचीनता का पता भी लगाया जा रहा है। शनिवार को रंगपंचमी पर भी सर्वे का काम जारी रहेगा।
सर्वे के बाद पढ़ी गई नमाज
शुक्रवार सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक छह घंटे का सर्वे कर टीम बाहर निकली। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़ने के लिए भोजशाला में प्रवेश दिया गया। मुस्लिम समाज के लोगों को भी भोजशाला के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। सर्वे के तहत भोजशाला परिसर के 50 मीटर के दायरे में खोदाई का काम किया जाना है।50 मीटर के दायरे में होगी व्यापक खोदाई
करीब आधे घंटे तक पिछले क्षेत्र में सफाई का काम किया गया। अनुमान है कि अब 50 मीटर के दायरे में व्यापक खोदाई वाले कार्य शुरू होंगे। इसी के साथ बावड़ी व अन्य स्थानों की नपती कर वहां भी सर्वे का काम होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।