Move to Jagran APP

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में आज होगा हनुमान चालीसा का पाठ, 5वें दिन भी ASI की टीम कर रही सर्वे

आज सर्वे के पांचवें दिन यानी मंगलवार को धार की ऐतिहासिक भोजशाला में हिंदू पक्ष भगवान हनुमान का चालीसा और अन्य पाठ करेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा हिंदू समाज को आज पूजा-पाठ करने की अनुमति दी गई है। आज सर्वे का पांचवां दिन है और ASI टीम सुबह 8 बजे भोजशाला पहुंच गई है। माना जा रहा है कि आज टीम इमारत के पिछले भाग में दिनभर सर्वे करेगी।

By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 26 Mar 2024 08:33 AM (IST)
Hero Image
धार की ऐतिहासिक भोजशाला में आज होगा हनुमान चालीसा का पाठ (Image: Jagran)
जागरण न्यूज नेटवर्क, धार। Dhar's Bhojshala: कमल मस्जिद या सरस्वती मंदिर? आखिर धार की ऐतिहासिक भोजशाला का इतिहास है क्या। इसके बारे में जानने के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर ASI (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) 22 मार्च से लगातार सर्वे कर रही है।

आज सर्वे के पांचवें दिन यानी मंगलवार को यहां हिंदू पक्ष भगवान हनुमान का चालीसा और अन्य पाठ करेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा हिंदू समाज को आज पूजा-पाठ करने की अनुमति दी गई है।

आज क्या-क्या होगा?

  • भोजशाला में आज सुबह से लेकर शाम तक पूजा जारी रहेगी।
  • पूजा-पाठ के साथ-साथ ASI का सर्वे कार्य भी जारी रहेगा।
  • चार दिन का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है।

सर्वे का पांचवां दिन आज

आज सर्वे का पांचवां दिन है और ASI की टीम सुबह 8 बजे भोजशाला पहुंच गई है। माना जा रहा है कि आज टीम इमारत के पिछले भाग में दिनभर सर्वे करेगी ताकि किसी भी तरह से हिंदू समाज के लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। दोनों ही पक्ष की मौजूदगी में यह सर्वे भीतरी परिसर में करना संभव नहीं है। इसी को देखते हुए आज परिसर के पिछले भाग का सर्वे किया जाएगा।

क्या कहता है दोनों पक्ष?

बता दें कि हिंदुओं के लिए, भोजशाला परिसर देवी वाग्देवी (सरस्वती) को समर्पित एक मंदिर है, जबकि मुसलमानों के लिए यह कमल मौला मस्जिद का स्थान है। 2003 में एक व्यवस्था के अनुसार, हिंदू मंगलवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक परिसर में पूजा करते हैं जबकि मुस्लिम शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करते हैं।

यह भी पढ़ें: Ujjain Fire Incident: 'ये दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक', उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग की घटना पर PM मोदी ने जताया दुख

यह भी पढ़ें: Ujjain: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान लगी आग, पुजारी समेत 14 लोग झुलसे; CM मोहन यादव ने दिया जांच का आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।