धार में महिला को डंडे से पीटा, एक्शन मोड में पुलिस; 7 लोगों को किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के धार से महिला को पीटने का वीडियो वायरल हुआ था। अब इस मामले में अब धार एसपी मनोज कुमार सिन्हा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कल एक महिला की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। जब हमें वीडियो के संबंध में जानकारी मिलीतो इसकी जांच की गई। उन्होंने बताया उनकी पूरी टीम जांच में लग गई थी।
एएनआई, धार। मध्य प्रदेश के धार में पुरुषों के एक समूह की तरफ से एक महिला की पिटाई की गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था। इस मामले में अब धार एसपी मनोज कुमार सिन्हा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है,'कल एक महिला की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था। जब हमें वीडियो के संबंध में जानकारी मिली,तो इसकी जांच की गई।
एसपी मनोज कुमार सिन्हा ने इस मामले में आगे कहा कि, वीडियो टांडा का था और इसमें पूरी टीम लगाई गई थी । उन्होंने आगे कहा, हमें पता चला कि महिला को गांव के सरपंच, ग्रामीणों और महिला के परिवार वालों ने पीटा था।
ग्रुप में सरपंच भी था शामिल
महिला की तरफ से दर्ज कराई शिकायत के आधार पर हमने आईपीसी की धारा 307, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। जो आदमी महिला को डंडे से पीटता हुआ दिख रहा था, जो कि सरपंच भी है, हमने उसे गिरफ्तार कर लिया।#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh: On the viral video of a woman being beaten up by a group of men, Dhar SP Manoj Kumar Sinha says, " Yesterday a video of a woman being beaten up went viral. When we received information regarding the video, we investigated it...the video was from… pic.twitter.com/4w5cSOoa4K
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 22, 2024