Move to Jagran APP

Guna: '50 लाख भिजवाओ, नहीं तो...', भाजपा विधायक के देवर पर कृषि अधिकारी को धमकाने का आरोप, सिंधिया बोले- बख्शा नहीं जाएगा

Guna News मध्य प्रदेश के गुना में एक कृषि अधिकारी ने चांचौड़ा विधायक के देवर पर 50 लाख रुपए मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अधिकारी ने मामले की शिकायत गुना कलेक्टर और एसपी से की है और कार्रवाई की मांग की है। मामले पर राजनीति भी गर्म हो गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Tue, 25 Jun 2024 04:10 PM (IST)
Hero Image
भाजपा विधायक के देवर पर कृषि अधिकारी को धमकाने का आरोप लगा है।
जेएनएन, गुना। मध्य प्रदेश की चांचौड़ा विधानसभा क्षेत्र की विधायक के देवर पर एक कृषि अधिकारी को धमकाने का आरोप लगा है। कृषि विभाग के उप संचालक अशोक उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि विधायक प्रियंका मीना के देवर अनिरुध्द मीना ने उनसे 50 लाख रुपए की मांग की और किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी।

अधिकारी ने गुना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मामले पर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारी की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। इधर, विधायक और उनके देवर ने आरोपों को झूठा और अपने खिलाफ साजिश बताया है।

50 लाख रूपए मांगने का आरोप

कृषि अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत में कहा कि विधायक प्रियंका मीना के देवर अनिरुद्ध ने उन्हें फोन कर 21 जून को विधायक कार्यालय में बुलाया। उनके पहुंचने पर अनिरुद्ध ने उनसे उर्वरक के संबंध में जानकारियां लीं। इसके बाद अधिकारी ने जब जाने की अनुमति मांगी अनिरुद्ध ने उन्हें जाने देने की बजाय दूसरे कमरे में बंद कर उनका मोबाइल ले लिया।

अधिकारी ने शिकायत में लिखा कि इसके बाद उन्हें गालियां दी गईं और कहा गया कि तुम बहुत पैसे कमा रहे हो, 50 लाख रुपये भिजवाओ। साथ ही धमकाया गया कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनके खिलाफ विधानसभा में प्रश्न लगवा दिया जाएगा। यह बात किसी को न बताने की धमकी दी गई और कहा गया कि ऐसा किया तो जान से मार देंगे।

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। पूर्व चांचौड़ा विधायक एवं कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार लाड़ली बहनों के दम पर बनी है, लेकिन लाड़ली बहना (प्रियंका मीना) के देवर और सखा अपहरणकर्ता निकलेंगे, यह मालूम नहीं था।

वहीं, गुना सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले को लेकर एक प्रेसवार्ता में कहा कि गलत करने वाला कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वह मेरा रिश्तेदार ही क्यों न हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।