Election 2024: उम्मीदवारों के पेंच में फंसी कांग्रेस, ग्वालियर-चंबल अंचल में अभी तक प्रत्याशियों के इंतजार में कार्यकर्ता
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी कई लिस्ट जारी कर चुकी है। मगर पार्टी नेताओं ने ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों को लेकर सुबह से लेकर रात तक इंतजार किया। दरअसल यहां की चार में से तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। ग्वालियर-चंबल अंचल की चारों सीटों पर अभी भाजपा के सांसद हैं।
जेएनएन, ग्वालियर। कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी कई लिस्ट जारी कर चुकी है। मगर, पार्टी नेताओं ने ग्वालियर-चंबल अंचल की सीटों को लेकर सुबह से लेकर रात तक इंतजार किया। दरअसल, यहां की चार में से तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।
ग्वालियर-चंबल अंचल की चारों सीटों पर अभी भाजपा के सांसद हैं। इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित भिंड लोकसभा सीट से फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। उधर भाजपा ने 15 दिन पहले ही एक ही अंचल की चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषित कर दी है।
भाजपा के प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में जाकर प्रचार में जुटे
भाजपा के प्रत्याशी अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस अभी तक तीन सीटों पर सांसद प्रत्याशियों का चयन नहीं कर पाई है। इस तरह से भाजपा ने चुनाव प्रचार के पहले चरण में ही कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है।हालांकि, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब लिस्ट होलिका दहन के बाद कांग्रेस ग्वालियर, मुरैना व गुना संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी।