यूपी के मंत्री मन्नू कोरी के साथ हाइवे पर बदसलूकी, पीएसओ को पीटा; पिस्टल लूटकर भागे कार सवार
Manohar Lal Mannu Kori उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर-झांसी हाइवे पर कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की उनके पीएसओ की बंदूक छीनी। घटना में उनके पीएसओ घायल भी हुए हैं। राज्यमंत्री थाने पहुंच गए हैं और मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पढ़ें क्या है पूरी घटना।
जेएनएन, ग्वालियर। ग्वालियर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और ललितपुर विधायक मनोहरलाल पंथ मन्नू कोरी के काफिले पर हमला हो गया। घटना ग्वालियर-झांसी हाइवे पर हुई, जब उनकी की कार जाम में फंस गई। जानकारी के मुताबिक मंत्री के साथ उत्तर प्रदेश से चल रहा फॉलो और ग्वालियर पुलिस का फॉलो वाहन जाम में पीछे छूट गया।
जब मंत्री के गाड़ी के चालक अमित कुमार ने सड़क के दूसरी ओर से गाड़ी निकाली तो सामने से आ रहे कार सवार बंटी यादव और उसके साथियों ने बिलकुल सामने अपनी कार अड़ा दी। जब कार से उतरकर पीएसओ सर्वेश चौधरी और अर्दली राकेश कुमार ने टोका तो वे लोग हमलावर हो गए।
पीएसओ के साथ की मारपीट
पीएसओ ने विरोध किया तो बंटी ने अपने साथियों को बुला लिया। फिर मंत्री के पीएसओ और अर्दली के साथ मारपीट की। इन गुंडों ने मिलकर बुरी तरह पीटा और फिर सर्वेश की पिस्टल लूटी। उसके हाथ का अंगूठा काटा और घायल कर दिया। इसके बाद आरोपित यहां से भाग गए। मंत्री से भी बदसलूकी की खबर है। मंत्री और उनके साथ हुई इस घटना के बाद तो भोपाल, दिल्ली तक हड़कंप मच गया।ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, एसपी धर्मवीर सिंह भी जानकारी मिलने पर यहां पहुंचे। मंत्री अपने स्टाफ के साथ बिलोआ थाने पहुंचे। यहीं पर डॉक्टर को मेडिकल के लिए बुलाया गया। मंत्री के ड्राइवर अमित कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और कुछ ही देर में बंटी यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है, उससे पिस्टल बरामद हो गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।सुबह से लग रहा था जाम, सोती रही पुलिस
बताया जा रहा है कि जिस ट्रक की वजह से जाम लगा, उसके बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि कल से ट्रक रात में पलटा था। लगातार जाम लग रहा है, लेकिन न तो थाने के पॉइंट ने चिंता की न हो जौरासी पुलिस चौकी के स्टाफ को ही चिंता हुई। आम जनता जाम में उलझती रही। इसी दौरान शाम को मंत्री का काफिला निकला और जाम में फंस गया। इस दौरान सड़क से दूसरी ओर से काफिला निकाला गया और इतनी बड़ी घटना हो गई। इस घटना में थाने के स्टाफ़ से लेकर चौकी के स्टाफ़ तक की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।उप्र के राज्यमंत्री के स्टाफ के साथ मारपीट हुई। पीएसओ की पिस्टल। छीनी गई। आरोपित को हिरासत में ले लिया है। जांच करवाई जाएगी, किसकी लापरवाही रही। जिसके कारण जाम लगता रहा।
अरविंद सक्सेना, आईजी, ग्वालियर रेंज