गाय को बचाने के चक्कर में पानी में बहे दो शख्स, एक की मौत; रेस्क्यू के लिए गई टीम की पलटी नाव
MP Bhind News मध्य प्रदेश के भिंड में एक गाय का बांध में फंसना कई लोगों के लिए आफत बन गया। जहां गाय को बचाने के लिए नदी में कूदे शख्स की डूबकर मौत हो गई। वहीं उसे बचाने के लिए उतरा दूसरा शख्स भी पानी में बह गया। इधर रेस्क्यू के लिए गई आपदा बल की टीम की भी नाव पलट गई और दो जवान लापता हो गए।
पीटीआई, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गाय को बचाने के लिए नदी में कूदे एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं वचाव कार्य के लिए आपदा दल के दो कर्मी भी नाव पलटने के कारण पानी में बह गए। लापता कर्मियों का पता लगाने के लिए लगभग 100 बचावकर्मियों को लगाया गया है।
घटना भिंड जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर एक इलाके की है। पुलिस अधीक्षक असित यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बुधवार शाम को कुंवारी नदी पर बने बांध के गेट में एक गाय के फंस जाने के बाद विजय सिंह ने पानी में छलांग लगा दी। उसे भंवर में फंसा देख उसके चचेरे भाई दिनेश सिंह भदोरिया ने भी उसे बचाने की कोशिश में छलांग लगाई, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया।
एसडीईआरएफ की ली गई मदद
अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि किनारे पर मौजूद कचोंगरा गांव के स्थानीय लोगों ने रस्सियों की मदद से विजय को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नदी के बीच में झाड़ियों में फंसे दिनेश को देखने के बाद, ग्रामीणों ने अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने उसे बचाने के लिए राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की मदद मांगी।एसपी ने बताया कि एसडीईआरएफ की तीन सदस्यीय टीम लाइफ जैकेट पहनकर नदी में उतरी। हालांकि, उनकी नाव पलट गई, जिससे बचावकर्मी पानी के तेज बहाव में गिर गए। कुछ ही देर में बांध के पास तेज बहाव के चलते एसडीईआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाहा और हरदास चौहान के लाइफ जैकेट निकल गए और दोनों लापता हो गए। एसपी ने कहा कि उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।